हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट में मिलेंगे नए अलॉय व्हील्स, टेस्टिंग में दिखी झलक
दक्षिण कोरियाई हुंडई मोटर कंपनी इस साल के अंत में त्योहारी सीजन के दौरान अपनी अल्काजार फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। इसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और तस्वीरों में गाड़ी के ताजा अपडेट्स की जानकारी मिलती है। 2024 हुंडई अल्काजार को नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स के साथ देखा गया है। ये आकार में मौजूदा मॉडल की तुलना में थोड़े बड़े भी हो सकते हैं।
केबिन में मिलेंगे नई क्रेटा जैसे फीचर
अपडेटेड हुंडई अल्काजार में नई ग्रिल, बदले हुए आगे-पीछे के बंपर, हेडलैंप का नया डिजाइन और ताजा टेललाइट के साथ बदला हुआ लुक मिलेगा। लेटेस्ट कार के अंदर इस साल की शुरुआत में लॉन्च की हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट से मिलते-जुलते फीचर्स शामिल किए जा सकते हैं। इनमें ट्विन 10.25-इंच स्क्रीन, ADAS सुइट, हवादार फ्रंट सीट्स, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसी सुविधाएं शामिल होंगी। यह 6 और 7-सीटर दोनों में कॉन्फिगरेशन आएगी।
मौजूदा मॉडल के समान होंगे पावरट्रेन विकल्प
फेसलिफ्टेड हुंडई अल्काजार में मौजूदा मॉडल के समान 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (160hp) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (116hp) को जारी रखा जाने की उम्मीद है। दोनों को ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। अल्काजार फेसलिफ्ट की कीमत में मामूली बढ़ोतरी होने उम्मीद है। गाड़ी की वर्तमान में कीमत 16.77 लाख रुपये से शुरू होकर 21.28 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है। यह टाटा सफारी, महिंद्रा XUV700 और MG हेक्टर प्लस को टक्कर देगी।