हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट की लॉन्चिंग में होगी देरी, जानिए कारण
क्या है खबर?
हुंडई मोटर कंपनी की अल्काजार फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में लॉन्च होने में देरी होगी। यह गाड़ी इसी साल त्योहारी सीजन में सितंबर-अक्टूबर के बीच दस्तक देगी।
इससे पहले बताया गया था कि हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट को जून तक लॉन्च किया जाएगा।
इस देरी के पीछे एक कारण सामने आ रहा है, वो यह है कि इसके मौजूदा मॉडल का डीलर्स के पास स्टॉक काफी ज्यादा है, जिसे खत्म करने के लिए कंपनी इसे लाने में देरी कर रही है।
बदलाव
नई क्रेटा जैसे होंगे कई फीचर
आगामी अल्काजार में नई हुंडई क्रेटा की तर्ज पर अपडेट मिलेंगे, जिसमें एक बिल्कुल नई फ्रंट ग्रिल और बंपर के साथ स्प्लिट हेडलैंप सेटअप मिलने की उम्मीद है।
साथ ही लेटेस्ट कार में टेलगेट को भी रैपराउंड स्टाइल और कनेक्टेड टेललैंप मिलेंगे। गाड़ी के अंदर क्रेटा फेसलिफ्ट जैसा नया डैशबोर्ड और नया कनेक्टेड-स्क्रीन लेआउट मिल सकता है।
यह 6 और 7-सीटर कॉन्फिगरेशन दोनों में आएगी और यात्रियों की सुरक्षा के लिए ADAS सुइट की सुविधा से लैस होगी।
पावरट्रेन
मौजूदा मॉडल के समान होंगे पावरट्रेन विकल्प
अपडेटेड अल्काजार में मौजूदा मॉडल के समान 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (160hp) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (116hp) मिलेगा।
दोनों को ट्रांसमिशन के लिए मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। अल्काजार फेसलिफ्ट की कीमत में मामूली बढ़ोतरी होने उम्मीद है।
इस गाड़ी के मौजूदा मॉडल की वर्तमान में कीमत 16.77 लाख रुपये से शुरू होकर 21.28 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है। यह टाटा सफारी, महिंद्रा XUV700 और MG हेक्टर प्लस को टक्कर देगी।