Page Loader
हुंडई क्रेटा N-लाइन के बाद लॉन्च होगी अल्काजार फेसलिफ्ट, जानिए इसमें क्या कुछ मिलेगा 
हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट जून तक लॉन्च की जा सकती है (तस्वीर: एक्स/@Hans_Hyundai)

हुंडई क्रेटा N-लाइन के बाद लॉन्च होगी अल्काजार फेसलिफ्ट, जानिए इसमें क्या कुछ मिलेगा 

Feb 23, 2024
03:43 pm

क्या है खबर?

हुंडई मोटर कंपनी अगले महीने अपनी क्रेटा N-लाइन लॉन्च करने जा रही है। इसके बाद दक्षिण कोरियाई कार निर्माता अल्काजार फेसलिफ्ट को उतारने की तैयारी कर रही है। आगामी हुंडई अल्काजार डिजाइन और फीचर के मामले में पिछले महीने लॉन्च हुई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के साथ कई समानता लिए होगी। यह टाटा सफारी, MG हैक्टर प्लस और महिंद्रा XUV700 जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी। आइये जानते हैं आगामी अल्काजार में क्या कुछ मिलेगा।

एक्सटीरियर 

क्रेटा फेसलिफ्ट जैसे बदलावों के साथ आएगी नई अल्काजार 

हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट के बाहरी हिस्से में क्रेटा जैसे कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें दोबारा डिजाइन किए गए फ्रंट फेसिया में नए LED हेडलैंप और नई ग्रिल होगी। इसके अलावा, बिल्कुल नया बंपर और नए डिजाइन के अलॉय व्हील, कनेक्टेड LED टेल लैंप और रियर बंपर भी नया होगा। लेटेस्ट कार के इंटीरियर में वायरलेस ऐपल कारप्ले और एंड्राॅयड ऑटो इंटरफेस के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक ऑल-डिजिटल 10.25-इंच इंस्ट्रूमेंट कंसोल और वेंटीलेटेड सीट्स जैसे फीचर्स होंगे।

इंटीरियर 

नई अल्काजार के केबिन में मिलेगा यह बदलाव 

नई अल्काजार में डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल को अपडेट मिलेगा। इसके अलावा, यात्रियों की सुरक्षा के लिए कई एयरबैग और लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) तकनीक शामिल होगी। पावरट्रेन विकल्प पहले के समान होंगे, जिसमें एक 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर टर्बो डीजल (116ps/250Nm) और दूसरा 1.5 लीटर, टर्बो पेट्रोल इंजन (160ps/253Nm) होगा। ट्रांसमिशन के लिए मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स की सुविधा होगी। अल्काजार फेसलिफ्ट की शुरुआती कीमत मौजूदा मॉडल की 16.77 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक रहने की उम्मीद है।