
हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट जून में हो सकती है लॉन्च, जानिए क्या कुछ मिलेगा
क्या है खबर?
हुंडई मोटर कंपनी जनवरी में लॉन्च हुई क्रेटा फेसलिफ्ट को मिली 1 लाख से ज्यादा बुकिंग उत्साहित है और अब 3-पंक्ति SUV अल्काजार का अपडेटेड मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट और क्रेटा N-लाइन के बाद यह कार निर्माता का इस साल में तीसरा बड़ा लाॅन्च होगा।
2021 में लॉन्च हुई अल्काजार का मिड-लाइफ फेसलिफ्ट अपडेट जून में लॉन्च होने की उम्मीद है। यह MG हेक्टर प्लस, टाटा सफारी और महिंद्रा XUV700 से मुकाबला करेगी।
बदलाव
क्रेटा फेसलिफ्ट जैसे होंगे बदलाव
अभी तक सामने आई तस्वीरों से पता चला है कि नई हुंडई अल्काजार मौजूदा मॉडल की तुलना में कॉस्मेटिक अपडेट के साथ आएगी।
डिजाइन की बात करें तो अल्काजार फेसलिफ्ट काफी हद तक क्रेटा फेसलिफ्ट के समान होने की उम्मीद है।
लेटेस्ट कार में नए हेडलैंप और LED DRLs के साथ एक नया डिजाइन किया गया फ्रंट फेसिया, अपडेटेड बंपर, अलॉय व्हील का एक नया सेट और पीछे की तरफ एक कनेक्टेड टेल लैंप सेटअप शामिल है।
इंटीरियर
अल्काजार में इंटीरियर में मिलेंगे ये फीचर्स
अपडेटेड अल्काजार के केबिन में नए डैशबोर्ड को ADAS सूट, ड्यूल 10.25-इंच डिस्प्ले, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, वेंटीलेटेड सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ जैसे नए फीचर्स मिलेंगे।
इसके अलावा, रंग थीम और अपहोल्स्ट्री में एक ताजा अपील मिलने की उम्मीद है।
दूसरी तरफ मौजूदा के समान 1.5-लीटर CRDi डीजल और 1.5-लीटर tGDi पेट्रोल इंजन मिलेगा। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक का विकल्प मिलेगा।
गाड़ी की शुरुआती कीमत 16.77 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक रहने की उम्मीद है।