
HPCL और गोगोरा ने मिलाया हाथ, स्थापित करेंगी बैटरी स्वैपिंग स्टेशन
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक वाहन टेक्नोलॉजी कंपनी गोगोरो ने भारत में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को बढ़ावा देने के लिए बैटरी स्वैपिंग स्टेशन के विस्तार की तैयारी कर रही है।
इसको लेकर कंपनी ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) के साथ साझेदारी की है। दोनों कंपनियों ने आने वाले सालों में देशभर में हजारों की संख्या में बैटरी स्वैपिंग स्टेशन शुरू करने की योजना बनाई है।
हालांकि, दोनों कंपनियों ने इसका खुलासा नहीं किया है कि वे कैसे अपने नेटवर्क का विस्तार करेगी।
बयान
साझेदारी को लेकर कंपनी ने यह कहा
गोगोराे का कहना है कि भारत में दोपहिया वाहन इलेक्ट्रिक मोड पर स्विच होने के शुरुआती चरण में है। इसे देखते हुए बैटरी स्वैपिंग बड़े पैमाने पर अपनाने के लिए एक महत्वपूर्ण घटक है। इसके लिए स्वैपिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण बेहद जरूरी है।
कंपनी के CEO होरेस ल्यूक ने कहा, "हमने भारत की अग्रणी तेल कंपनियों में से एक हिंदुस्तान पेट्रोलियम के साथ साझेदारी की है, ताकि आने वाले वर्षों में हजारों बैटरी स्वैपिंग स्टेशन स्थापित किए जा सकें।"
EV निर्माण प्लांट
महाराष्ट्र में स्थापित करेगी
गोगोरो ने इस साल की शुरुआत में दिल्ली NCR में एक स्मार्ट-स्कूटर पायलट प्रोजेक्ट के साथ भारत में अपना बैटरी स्वैपिंग ऑपरेशन लॉन्च किया था।
कंपनी ने डिलीवरी सर्विस प्रदान करने वाली जोमैटो और स्विगी के साथ भी हाथ मिलाया है।
कंपनी ने बैटरी स्वैपिंग स्टेशनों के साथ प्रस्तावित EV निर्माण प्लांट लगाने के लिए महाराष्ट्र सरकार के साथ एक समझौता किया है। इसके लिए राज्य में करीब 1,298 कराेड़ रुपये का निवेश करेगी।