सिट्रॉन eC3 के मुकाबले में कहां खड़ी होगी टाटा पंच EV? तुलना से समझिए
वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अपनी कॉम्पैक्ट SUV पंच के इलेक्ट्रिक वेरिएंट पर काम कर रही है। कंपनी इसे अगले साल भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है। अब इसकी टेस्टिंग शुरू हो गई है और इसे स्टीकर के साथ टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। देश में इस गाड़ी की मुकाबला इसी साल लॉन्च हुई सिट्रॉन की eC3 इलेक्ट्रिक से होगा। आइये कार की तुलना से जानते हैं कि इनमें से कौन-सा मॉडल आपके लिए बेहतर है।
अधिक आकर्षक दिखती है सिट्रॉन eC3
सिट्रॉन eC3 में मस्कुलर बोनट, क्रोम ग्रिल, स्प्लिट-स्टाइल हेडलाइट्स और चौड़ा एयर वेंट दिया गया है। देखने में यह काफी हद तक मौजूदा C3 जैसी लगती है। इसमें नए फ्रंट व्हील जोड़े गए हैं। वहीं टाटा पंच के इलेक्ट्रिक वर्जन का डिजाइन इसके ICE मॉडल के समान ही होगा। पंच इलेक्ट्रिक को अल्फा-ARC प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा और इसमें LED DRLs के साथ स्प्लिट हेडलैंप सेटअप, आकर्षक बंपर और डुअल-टोन पेंटवर्क देखने को मिल सकता है।
अधिक रेंज देगी टाटा पंच EV
टाटा पंच EV को दो बैटरी पैक 19.2kWH और 24kWH के विकल्प में उतारा जाएगा। यह सेटअप 73.75hp की पावर और 170Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। एक बार फुल चार्ज करने पर यह 400 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। दूसरी तरफ सिट्रॉन eC3 में 29.2kWh की बैटरी दी गई है। सिंगल चार्ज पर यह 320 किलोमीटर तक की दूरी तय करती है। यह पावरट्रेन 57PS पावर और 143Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
दोनों गाड़ियों में मिलते हैं ये फीचर्स
सिट्रॉन eC3 और टाटा पंच इलेक्ट्रिक में बड़ा 5-सीटर केबिन दिया गया है। इनमें ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड, प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री, सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, कनेक्टेड कार तकनीक, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और लेदर रैप्ड मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स मौजूद हैं। मनोरंजन के लिए eC3 में 10-इंच और पंच में 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। ये ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं। इनमें छह एयरबैग, ABS और EBD जैसे सेफ्टी फीचर्स भी हैं।
जानिए कौन-सा मॉडल है आपके लिए बेस्ट?
टाटा पंच EV की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, कंपनी इसे 10 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च कर सकती है। सिट्रॉन eC3 के को 11.50 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। इसके टॉप फील मॉडल की कीमत 12.43 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) है। eC3 की इलेक्ट्रिक रेंज थोड़ी कम है और इसकी कीमत भी अधिक है और इस वजह से हमारा वोट टाटा पंच EV को जाता है।