किआ कैरेंस की तुलना में कितनी बेहतर होगी नई सिट्रॉन C3 प्लस? यहां जानिए
क्या है खबर?
फ्रांस की कार निर्माता सिट्रॉन अपनी नई 7-सीटर SUV को 27 अप्रैल को वैश्विक स्तर पर पेश करने वाली है। यह नई सिट्रॉन C3 प्लेटफाॅर्म पर आधारित हो सकती है।
भारत में यह SUV कुछ सप्ताह बाद लॉन्च की जा सकती है। भारतीय बाजार में इस गाड़ी का मुकाबला किआ मोटर्स की कैरेंस से होगा। इसमें 1.2-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा।
आइये तुलना से समझते हैं कि इनमें से कौन-सी 7-सीटर गाड़ी बेहतर होगी।
लुक
कैसा है इस गाड़ी का लुक?
2023 किआ कैरेंस में 16-इंच के अलॉय व्हील्स, बीच में पतली लाइट स्ट्रिप के साथ रैपराउंड LED टेललैंप और ORVMs पर इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल दिए गए हैं।
सिट्रॉन C3 प्लस आगे और पीछे से काफी हद तक सिट्रॉन C3 जैसी ही दिखता है, लेकिन साइड से देखने पर इसकी लंबाई में अंतर स्पष्ट नजर आता है। इसमें हैलोजन हेडलैम्प्स, LED DRLs, अलॉय/स्टील रिम्स, बॉडी कलर्ड बंपर्स, इलेक्ट्रिकली-एडजस्टेबल ORVMs, रूफ रेल्स और फ्रंट स्किड प्लेट दिए जाने की संभावना है।
इंजन
किआ कैरेंस में मिलता है तीन इंजनों का विकल्प
कैरेंस को 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर के डीजल पावरट्रेन के साथ लाया गया है। नया पेट्रोल इंजन 160PS की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है, जबकि इसका डीजल इंजन 115hp की पावर जनरेट करता है। साथ ही इसमें एक 1.4-लीटर डीजल इंजन का भी विकल्प मिलता है।
सिट्रॉन कार में 1.2-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 108.4hp की पावर और 190Nm का टार्क जनरेट करेगा। दोनों गाड़ियों में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
फीचर्स
सिट्रॉन C3 SUV में मिलेंगे अधिक फीचर्स
सिट्रॉन C3 प्लस SUV में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, USB चार्जिंग पोर्ट, फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, एक रिवर्स-व्यू कैमरा, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डुअल एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), EBD, ऑटो-डिमिंग IRVM, एक हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम और एक मल्टीफंक्शनल स्टेयरिंग व्हील्स दिए गए हैं।
किआ कैरेंस एक न्यूनतम डैशबोर्ड, छिद्रित लेदरेट असबाब, एक वायु शोधक, परिवेश प्रकाश व्यवस्था, एक सनरूफ, एक बोस साउंड सिस्टम, 6 एयरबैग और 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल प्रदान करता है।
कीमत
कौन-सी गाड़ी होगी बेस्ट?
भारत में सिट्रॉन C3 आधारित SUV की कीमत लगभग 10 से 15 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है, वहीं किआ कैरेंस की शुरूआती कीमत 10.45 लाख से लेकर 18.95 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) है।
चूंकि सिट्रॉन C3 की कीमतें अभी तक सामने नहीं आई हैं, लेकिन फीचर्स के मामले में यह कैरेंस की तुलना में थोड़ी अधिक बेहतर है और इस वजह से हमारा वोट इसी 7-सीटर गाड़ी को जाता है।