सिट्राॅन की नई SUV वैश्विक स्तर पर 27 अप्रैल को होगी पेश, जारी हुआ टीजर
क्या है खबर?
फ्रांस की कार निर्माता सिट्रॉन अपनी नई SUV को 27 अप्रैल को वैश्विक स्तर पर पेश किया जाएगा। इससे पहले कंपनी ने इसका टीजर जारी किया है। यह नई सिट्रॉन C3 प्लेटफाॅर्म पर आधारित हो सकती है।
भारत में यह SUV कुछ सप्ताह बाद लॉन्च की जा सकती है, जो हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस को टक्कर देगी।
इसे 5-सीटर के साथ 7-सीटर वेरिएंट में पेश किया जा सकता है, जिसकी लंबाई 4 मीटर से अधिक होगी।
फीचर
ये मिल सकते हैं फीचर
नई SUV की ताजा तस्वीरों में इंटीरियर के बारे में पता चलता है। इसका डैशबोर्ड मौजूदा मॉडल से अलग है।
इसके केंद्र में फ्रीस्टैंडिंग इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन होगी। डिस्प्ले C3 हैचबैक और e:C3 से अलग है।
इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा, अलॉय व्हील्स, ऑटो-डिमिंग ORVMs, बड़े पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स भी मिलने की संभावना है।
इसमें 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो 110bhp की पावर और 190Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।