इन बाइक्स और स्कूटर्स में मिलता है ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर, खरीदने से पहले करें विचार
भारतीय बाजार में उपलब्ध दोपहिया वाहनों में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी एक नई टेक्नोलॉजी के तौर पर देखने को मिल रही है। पहले यह कुछ ही स्कूटर्स और बाइक्स में मिलती थी, लेकिन अब हीरो मोटोकॉर्प और TVS आदि ऑटो कंपनियों के ज्यादातर सभी दोपहिया वाहनों में यह सुविधा मिलती है। इसकी मदद से राइडर अपने स्मार्टफोन को दोपहिया वाहन से कनेक्ट कर सकता है। यहां ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर से लैस अच्छे दोपहिया वाहन बताए गए हैं।
ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाली हीरो की ये बाइक्स हैं धांसू
हीरो मोटोकॉर्प की Xtreme 200S, Xpulse 200 और Xpulse 200T ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आने वाली बेहतरीन बाइक्स हैं। इससे स्मार्टफोन को बाइक से कनेक्ट कर राइडर कॉल और नेविगेशन आदि का उपयोग कर सकता है। Xtreme 200S में 196cc और बाकी दोनों बाइक्स में एक समान 199.6cc का इंजन मिलता है। Xtreme 200S की कीमत 1.29 लाख रुपये, Xpulse 200 की कीमत 1.15 लाख रुपये और Xpulse 200T की कीमत 1.12 लाख रुपये है।
TVS अपाचे RTR 200 4V (TVS Apache RTR 200 4V)
TVS की लोकप्रिय बाइक RTR 200 4V में भी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। ब्लूटूथ को इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ कनेक्ट कर कॉल, स्पीड और लैप टाइम को कंट्रोल किया जा सकता है। इसमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 197.75cc का दमदार इंजन दिया गया है, जो 20.21bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 16.8Nm का टॉर्क देने में सक्षम है। इसके शुरुआती वेरिएंट की कीमत 1.28 लाख रुपये है।
यामाहा FZS FI (Yamaha FZS FI)
यामाहा की FZS FI में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर मिलता है और यह इसके साथ आने वाली बेहतरीन दोपहिया वाहनों में से एक है। बता दें कि इसका उपयोग करने के लिए राइडर को यामाहा मोटरसाइकिल कनेक्ट X ऐप डाउनलोड करनी होगी। इसमें दिया गया BS6 कंप्लायंट 149cc का इंजन 12.2bhp की अधिकतम पावर के साथ 13.6Nm का अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम है। इसकी शुरुआती कीमत 1.05 लाख रुपये है।
सुजुकी एक्सेस 125 (Suzuki Access 125)
इस लिस्ट में अगला नाम सुजुकी के एक्सेस 125 स्कूटर का है। यह भी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसके जरिये राइडर कॉल, SMS अलर्ट, व्हाट्सऐप अलर्ट और एक्सपेक्टेड ट्रैवल टाइम आदि के बारे में पता कर सकता है। बता दें कि इसमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 124cc का इंजन मिलता है, जो 8.6bhp की पावर और 10Nm का टॉर्क देने में सक्षम है। इसकी शुरुआती कीमत 73,064 रुपये है।
TVS एनटॉर्क 125 (TVS Ntorq 125)
इनके अलावा ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर वाले बेहतरीन दोपहिया वाहनों में एनटॉर्क 125 भी है। इसके साथ इसमें पांच इंच की LCD डिस्पले भी मिलती है, जिस पर इंजन का तापमान, सर्विस रिमाइंडर और एवरेज स्पीड आदि दिखती है। इसमें 124.8cc का दमदार इंजन मिलता है, जो 9.1bhp की अधिकमत पावर और 10.5Nm का टॉर्क देता है। इसकी कीमत 75,920 रुपये से शुरू है। ये सभी दोपहिया वाहन आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकते हैं।