KTM 1290 एडवेंचर बनाम ट्रायम्फ टाइगर 1200: जानिए कौन-सी बाइक है दमदार
दिग्गज बाइक निर्माता कंपनी KTM मोटरसाइकिल ने वैश्विक बाजारों के लिए अपनी KTM 1290 सुपर एडवेंचर बाइक का 2024 वेरिएंट पेश कर दिया है। इस बाइक को अगले महीने की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। भारतीय बाजार में इस एडवेंचर बाइक का मुकाबला ट्रायम्फ टाइगर 1200 से होगा, जिसे इस सेगमेंट में काफी पसंद किया जाता है। आइये बाइक्स की तुलना से समझते हैं कि इनमें से कौन-सी बाइक आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती है।
एडवेंचर सेगमेंट में आती हैं दोनों बाइक्स
2024 KTM 1290 सुपर एडवेंचर अपने पुराने मॉडल के आकर्षक लुक को बरकरार रखेगी। इसमें LED हेडलैंप, 23-लीटर का स्लोपिंग ईंधन टैंक, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम, स्प्लिट-टाइप सीटें और स्मूथ LED टेललैंप दिए गए हैं। टाइगर 1200 को ट्यूबलर स्टील फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें आगे की तरफ 19-इंच और पीछे की तरफ 18-इंच कास्ट एल्यूमीनियम के टायर दिए गए हैं। बाइक में मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीट, साइड-माउंटेड अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट और ट्रांसपैरेंट विंडस्क्रीन मिलती है।
किस बाइक में है पावरफुल इंजन?
ट्रायम्फ टाइगर 1200 में 1160cc का इंजन दिया गया है जो 9,000rpm पर 148hp की पावर और 7,000rpm पर 130Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। नई KTM 1290 सुपर एडवेंचर में पावरफुल 1301cc का लिक्विड-कूल्ड, 75-डिग्री, V-ट्विन इंजन दिया गया है, जो अधिकतम 158hp की पावर और 138Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए दोनों बाइक्स के इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
दोनों बाइक्स में दिए गए हैं ये फीचर्स
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए ट्रायम्फ टाइगर 1200 और KTM 1290 सुपर एडवेंचर में आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक लगे हैं। दोनों ही बाइक्स में बेहतर राइडिंग अनुभव के लिए कई राइडिंग मोड दिए गए हैं। सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए इनमें आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है। बता दें कि टाइगर में शोआ-सोर्स सेटअप मिलता है, जबकि 1290 में "WP SAT" मोनो-शॉक सेटअप है।
आपके लिए कौन-सी बाइक है बेहतर?
KTM ने अभी तक अपनी 1290 सुपर एडवेंचर की कीमतों की कोई भी जानकारी नहीं दी है। अनुमान है कि इस बाइक की कीमत करीब 18 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है। भारतीय बाजार में ट्रायम्फ टाइगर 1200 बाइक को 19.2 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। ये दोनों ही दमदार एडवेंचर बाइक्स हैं। हालांकि, पावरफुल इंजन और किफायती होने के कारण हमारा वोट KTM 1290 सुपर एडवेंचर को जाता है।