हार्ले-डेविडसन X440 से कितनी अलग होगी हीरो मावरिक 440?
देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प अमेरिकी कंपनी हार्ले डेविडसन के साथ साझेदारी से बनी पहली बाइक मावरिक 440 को इस महीने के अंत में भारत में पेश करेगी। यह पिछले साल जुलाई में लाॅन्च हुई हार्ले डेविडसन X440 के प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करेगी। साथ ही इस बाइक में X440 के इंजन का ही इस्तेमाल किया जा सकता है। आइये जानते हैं कि हीरो मावरिक 440 बाइक हार्ले X440 से कैसे अलग होगी।
लुक में हार्ले-डेविडसन X440 से थोड़ी अलग होगी मावरिक 440
हीरो मावरिक 440 को नियो-रेट्रो दिखाया गया है, जो H-आकार की LED DRLs के साथ गोल हेडलैंप और हार्ले डेविडसन X440 के समान LED टर्न सिग्नल के साथ पूरा होता है। लुक के मामले में ये दोनों बाइक्स काफी हद तक एक जैसी ही दिखती है। इनमें मस्कुलर फ्यूल टैंक है, जिसमें सीधे हैंडलबार पर फॉक्स एयर इनटेक और गोल मिरर दिए गए हैं। बाइक के अलॉय व्हील X440 से अलग हैं, लेकिन सीधा एग्जॉस्ट पाइप उसके समान है।
इंजन में नहीं किया जाएगा कोई बदलाव
हीरो की आगामी मावरिक बाइक 440cc, सिंगल-सिलेंडर, लॉन्ग-स्ट्रोक, ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन के साथ आएगी, जो 27hp की पावर और 38Nm का पीक टॉर्क पैदा करेगा। पावरट्रेन को ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। बता दें कि हार्ले ने भी अपनी बाइक में इसी इंजन का इस्तेमाल किया है। हालांकि, दोनों बाइक्स में पावर अलग-अलग होगी और इस वजह से इन दोनों बाइक्स की परफॉरमेंस भी अलग होंगी।
हीरो की आगामी बाइक में मिलेंगे ये फीचर्स
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए आगामी मावरिक बाइक में हार्ले डेविडसन X440 के समान आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ-साथ बेहतर राइडिंग और हैंडलिंग के लिए ड्यूल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिए जा सकते हैं। बाइक के सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इसमें सामने की तरफ टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और पीछे की तरफ एक प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनो-शॉक यूनिट जोड़ी जाएगी। इस बाइक को लंबी यात्रा के लिए डिजाइन किया जा रहा है।
क्या होगी इस बाइक की कीमत?
इस समय हार्ले डेविडसन X440 की कीमत 2.29 लाख रुपये एक्स-शोरूम है, वहीं अनुमान है कि आगामी मावरिक बाइक बाइक को भारतीय बाजार में करीब 2 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।
न्यूजबाइट्स प्लस
EICMA 2023 में हीरो ने जूम 160 एडवेंचर स्कूटर को पेश किया था, जिसे मस्कुलर लुक और ऑल-LED लाइटिंग सेटअप मिला है। इस स्कूटर को भी अगले साल लॉन्च किया जायेगा। इसमें 156cc इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसे स्टील ट्रेलिस फ्रेम पर तैयार किया गया है। सस्पेंशन के लिए इसमें अप-साइड डाउन फ्रंट फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है। साथ ही इसमें कीलेस इग्निशन, स्मार्ट की और रिमोट ओपनिंग सीट जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं।