
हीरो ला रही एडवेंचर मैक्सी स्कूटर, 2023 EICMA में देगा दस्तक
क्या है खबर?
हीरो मोटोकॉर्प प्रीमियम स्कूटर बाजार में कदम रखने की तैयारी कर रही है। इस रणनीति के तहत वह 2 नए प्रीमियम स्कूटर्स पर काम कर रही है, जिनमें से एक को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
अब कंपनी ने बताया है कि इनमें से एडवेंचर मैक्सी स्कूटर मिलान में आयोजित होने वाले 2023 EICMA शो में प्रदर्शित किया जाएगा।
इसके साथ 2 विदा V1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर भी वैश्विक स्तर पर दस्तक देंगे।
खासियत
इन फीचर्स के साथ आएगा यह प्रीमियम स्कूटर
हीरो एडवेंचर मैक्सी स्कूटर आकार में बड़ा होगा और इसकी विंडस्क्रीन लंबी होने के साथ एडजेस्टेबल होगी, जो राइडर की हवा से सुरक्षा प्रदान करेगी।
इसमें ड्यूल हेडलाइट सेटअप और फ्रंट में छोटी चोंच होगी। आगामी स्कूटर के व्हील का आकार 14-इंच होगा, जबकि सस्पेंशन के लिए फ्रंट में RSU टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सेटअप मिलता है।
स्विंगआर्म-माउंटेड इंजन के कारण यह दोपहिया वाहन अन्य हीरो स्कूटर से अलग दिखता है।
पावरट्रेन
ऐसा हो सकता है स्कूटर का पावरट्रेन
हीरो ADV मैक्सी स्कूटर में एक्सट्रीम 160R 4V का 163.2cc, सिंगल-सिलेंडर, 4V हेड, ऑयल-कूल्ड इंजन मिलने की संभावना है। यह सेटअप करीब 15bhp की पावर और 14Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।
यह हीरो का पहला नॉन-स्टेप-थ्रू स्कूटर होगा। इसमें एक सेंटर स्पाइन होगा, जिसमें फ्यूल टैंक रखा जा सकता है, जिससे सीट के नीचे स्टोरेज में काफी जगह खाली हो जाएगी।
इसकी कीमत करीब 1.2 लाख (एक्स-शोरूम) होगी और बिक्री नई प्रीमिया डीलरशिप के माध्यम से हाेगी।