ऑडी Q8 ई-ट्रॉन बनाम जगुआर I-पेस: तुलना से समझिये कौन-सी इलेक्ट्रिक गाड़ी है बेहतर
जर्मनी की दिग्गज वाहन निर्माता ऑडी ने भारतीय बाजार में अपनी ऑडी Q8 ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक कार को आधिकारिक तौर से पेश कर दिया है। कंपनी ने इसे 2 वेरिएंट्स- Q8 ई-ट्रॉन और Q8 ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक में पेस किया है। भारत में इस दमदार गाड़ी का मुकाबला जगुआर I-पेस से होगा, जो पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध है। आइये कार की तुलना से समझते हैं कि इन दोनों गाड़ियों में से कौन-सी गाड़ी बेहतर है।
कैसा है दोनों गाड़ियों का लुक?
ऑडी Q8 ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक कार में तराशा हुआ हुड, ब्लैक बैजिंग के साथ ड्यूल-टोन ट्रेपेज़ॉइडल ग्रिल, स्मूथ LED हेडलाइट्स और नए डिजाइन के एयर वेंट दिए गए हैं। कार में पीछे देखने के लिए ORVMs की जगह कैमरे उपलब्ध हैं। दूसरी तरफ जगुआर I-पेस में क्लोज्ड ग्रिल, लाइटिंग के लिए एक ऑल-LED सेटअप, फ्लश-फिटेड दरवाजे के हैंडल, क्रोम-लाइन वाली खिड़कियां और 19-इंच के मिक्स्ड मेटल के पहियों के साथ मस्कुलर हुड दिया गया है।
डायमेंशन में कौन-सी गाड़ी है बड़ी?
ऑडी Q8 स्पोर्टबैक ई-ट्रॉन 4915mm लंबी, 1935mm चौड़ी और 1633mm ऊंची है। वहीं जगुआर I-पेस की लंबाई 4682mm, चौड़ाई 2139mm और ऊंचाई 1566mm है। इस हिसाब से ऑडी ई-ट्रॉन डायमेंशन में बड़ी है।
ऑडी Q8 ई-ट्रॉन देती है अधिक रेंज
भारत में ऑडी Q8 स्पोर्टबैक ई-ट्रॉन को 114kWh की बैटरी और 2 इलेक्ट्रिक मोटर के साथ लॉन्च किया गया है। यह सेटअप 402hp की पावर और 664Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। फुल चार्ज में यह कार 600 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। जगुआर I-पेस 90kWh बैटरी और 2 इलेक्ट्रिक मोटरों द्वारा संचालित है। यह सेटअप 394.26hp की पावर जनरेट करता है। एक बार चार्ज करने पर यह 470 किलोमीटर चलने में सक्षम है।
दोनों गाड़ियों में दिए गए हैं ये फीचर्स
ऑडी Q8 ई-ट्रॉन और जगुआर I-पेस प्रीमियम सेगमेंट की इलेक्ट्रिक गाड़ियां है। इनमें पैनॉरमिक सनरूफ, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, हेड-अप डिस्प्ले, आगे की सीटों पर मसाजर और एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स मिलते हैं। साथ ही मनोरंजन के लिए इनमें एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपोर्ट के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और सेंटर कंसोल पर डिस्प्ले भी है। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इनमें कई एयरबैग और रिमोट पार्किंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कौन-सी इलेक्ट्रिक कार है बेहतर?
भारतीय बाजार में ऑडी Q8 ई-ट्रॉन की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो इसकी कीमत लगभग 1.2 करोड़ रुपये के आस-पास होगी। वहीं भारत में जगुआर I-पेस को 1.25 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर खरीदा जा सकता है। भले ही जगुआर I-पेस एक बेहतरीन गाड़ी है, लेकिन बेहतर पावरट्रेन और रेंज के कारण हमारा वोट ऑडी Q8 ई-ट्रॉन को जाता है।