Page Loader
जावा 350 बनाम रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350: कौन-सी बाइक है दमदार?
जावा 350 बनाम रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350

जावा 350 बनाम रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350: कौन-सी बाइक है दमदार?

लेखन अविनाश
Jan 21, 2024
01:08 pm

क्या है खबर?

दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी जावा मोटरसाइकिल ने पिछले हफ्ते भारतीय बाजार में अपनी नई क्लासिक बाइक जावा 350 बाइक लॉन्च की थी। यह जावा स्टैंडर्ड का अपडेटेड वर्जन है। कंपनी ने इसे 3 रंगों के विकल्प में उतारा है। देश में इस बाइक को रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के प्रतिद्वंदी के रूप में देखा जा रहा है। आइये बाइक्स की तुलना से समझते हैं कि इन दोनों रेट्रो बाइक्स में से कौन-सी बाइक बेहतर विकल्प है।

लुक

दोनों बाइक्स को मिला है क्लासिक लुक 

नई जावा 350 को डबल क्रैडल फ्रेम पर तैयार किया गया है। इस बाइक को रेट्रो डिजाइन मिला है। हालांकि, देखने में यह अपने स्टैंडर्ड मॉडल से काफी अलग दिखती है। इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, फ्लैट सीट, गोल हेडलाइट, 8-इंच के पहिये और ऑल-LED लाइटिंग की सुविधा है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में टियरड्रॉप आकार का फ्यूल टैंक, गोल हैलोजन हेडलाइट, वैकल्पिक रियर सीट के साथ एक राइडर-ओनली सैडल, साइड-माउंटेड एग्जॉस्ट सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायर-स्पोक व्हील शामिल हैं।

इंजन

किस बाइक में है पावरफुल इंजन? 

जावा 350 में 334cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। कंपनी ने इसी इंजन का इस्तेमाल अपनी पेराक बाइक में भी किया है। यह इंजन 22bhp की अधिकतम पावर और 28Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में 349cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर मोटर है, जो 20hp की पावर और 28Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए जावा 350 में 6-स्पीड और क्लासिक 350 में 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

फीचर्स

दोनों बाइक्स में हैं ये फीचर्स 

फीचर्स की बात करें तो राइडर की सुरक्षा और ब्रेकिंग के दौरान सड़कों पर स्किडिंग से बचने के लिए जावा 350 और रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक हैं। बाइक के सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इसमें आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर एंड पर ड्यूल शॉक अब्जॉर्बर सिस्टम दिया गया है। इन फीचर्स के साथ क्रूजर बाइक सड़कों और ऑफ-रोडिंग में बेहतर प्रदर्शन करेगी।

कीमत

कौन-सी बाइक है बेहतर? 

भारतीय बाजार में जावा 350 बाइक को 2.15 लाख रुपये के शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। दूसरी तरफ रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को खरीदने के लिए आपको 1.93 लाख रुपये से 2.25 लाख रुपये के बीच देने पड़ेंगे। भले ही जावा 350 बाइक कंपनी की एक दमदार पेशकश है, लेकिन किफायती होने और पावरफुल इंजन के कारण हमारा वोट रॉयल एनफील्ड 350 को जाता है। यह बाइक आपके लिए बेहतर विकल्प है।

पोल

आपको इनमें से कौन-सी रेट्रो बाइक पसंद है?