भारत में नहीं मिलेंगी चौथी जनरेशन होंडा सिटी, जैज और WR-V, जल्द बंद होगा उत्पादन
क्या है खबर?
वाहनों की बिक्री के मामले में बीते कुछ साल होंडा कार्स इंडिया के लिए काफी खराब रहे हैं। इस दौरान कंपनी के कई मॉडलों की बिक्री में गिरावट आई है।
मांग की कमी के कारण कंपनी को ग्रेटर नोएडा स्थित अपना प्लाट भी बंद करना पड़ा।
खबर है कि कंपनी इस साल के अंत तक अपनी चौथी जनरेशन की सिटी, जैज और WR-V का उत्पादन बंद करने वाली है।
आइये इस बारे में जानते हैं।
जानकारी
कई नई गाड़ियां लाएगी होंडा
रिपोर्ट्स की मानें तो होंडा अपनी इन तीनों गाड़ियों का उत्पादन मार्च 2023 तक बंद कर सकती है।
कंपनी SUV सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए कई नई गाड़ियां लॉन्च करने पर भी काम कर रही है।
हाल ही में खबर आई थी कि हुंडई क्रेटा को टक्कर देने के लिए होंडा अगले साल अपनी पहली HR-V SUV लॉन्च कर सकती है। इसे होंडा सिटी के प्लेटफॉर्म पर बनाया जा रहा है।
#1
होंडा जैज: कीमत 8.1 लाख रुपये से शरू
हाल ही में होंडा ने अपनी जैज SUV की कीमत में 12,000 रुपये की बढ़ोतरी की थी। इस कार का उत्पादन अक्टूबर 2022 में बंद हो सकता है।
इसमें क्रोम से घिरा ग्रिल, सनरूफ, LED हेडलैंप और रियर स्पॉयलर दिया गया है। कार में 7.0-इंच इंफोटेनमेंट कंसोल और दो एयरबैग के साथ बड़ा 5-सीटर केबिन दिया गया है।
वहीं, इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो अधिकतम 88.5hp की पावर और 110Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
#2
चौथी जनरेशन की होंडा सिटी: कीमत 9.5 लाख रुपये
होंडा ने अपनी सिटी सेडान को हाइब्रिड वेरिएंट में उतार चुकी है। इस वजह से कंपनी अपनी चौथी पीढ़ी की सिटी का उत्पादन दिसंबर 2022 तक बंद कर देगी।
कार में मस्कुलर हुड, क्रोमेड ग्रिल, स्लोपिंग रूफलाइन के साथ LED हेडलाइट्स और टेललैंप्स दिए गए हैं। इसमें 8.0-इंच इंफोटेनमेंट कंसोल और छह एयरबैग के साथ 5-सीटर केबिन मिलता है।
यह कार 1.5-लीटर पेट्रोल/डीजल इंजन के साथ आती है जो 121hp की पावर जनरेट करता है।
#3
होंडा WR-V: कीमत 9.1 लाख रुपये से शुरू
होंडा अपनी WR-V का उत्पादन अगले साल मार्च तक जारी रखेगी। अपनी नई SUV को भारत में लॉन्च करने के बाद ही इसका उत्पादन बंद होगा।
इसमें क्रोम ग्रिल, रूफ रेल, रियर स्पॉइलर और LED हेडलाइट्स दिए गए हैं। केबिन में दो एयरबैग, एक 7.0 इंच का इंफोटेनमेंट पैनल और एक USB चार्जर भी उपलब्ध है।
इसमें दो इंजनों का विकल्प दिया गया है। पहला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन जो 88.5hp/110Nm और दूसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन जो 98hp/200Nm ऑउटपुट देता है।
इलेक्ट्रिक वाहन
न्यूजबाइट्स प्लस
कुछ समय पहले ही जापान की दिग्गज टेक कंपनी सोनी ग्रुप और ऑटोमोबाइल सेक्टर की नामी कंपनी हौंडा ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।
इस समझौते के तहत दोनों कंपनियां बैटरी से चलने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों को विकसित करने और बेचने के लिए साथ काम करेंगी।
सात मिलकर दोनों कंपनियां 2025 तक अपना पहला मॉडल पेश कर सकती हैं।
इसके लिए होंडा मॉडल के निर्माण करेगी, जबकि सोनी मोबिलिटी सर्विस प्लेटफॉर्म तैयार करेगी।