
रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने की तैयारी में होंडा, जल्द लॉन्च करेगी कई दमदार बाइक्स
क्या है खबर?
आने वाले समय में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI, दिग्गज ऑटोमेकर रॉयल एनफील्ड को कड़ी टक्कर देने के लिए कई दमदार बाइक्स को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
रॉयल एनफील्ड के क्लासिक और बुलेट 350 के सामने होंडा ने CB350 और CB350RS को भारतीय बाजार में उतारा है और इनको खूब पसंद किया जा रहा है।
आइये जानते हैं भारतीय बाजार के लिए होंडा क्या योजनाएं बना रही हैं।
लक्ष्य
तीन लाख बाइक्स की बिक्री करने का है लक्ष्य
होंडा देश की दूसरी सबसे बड़ी बाइक निर्माता कंपनी है और अपने मिड सेगमेंट बाइक्स को और दमदार बनाने के लिए काम कर रही है।
कंपनी का लक्ष्य अगले साल इस कैटेगेरी में तीन लाख बाइक्स की बिक्री करने का है और इसलिए कंपनी जल्द ही अपने पोर्टफोलियो में CB350 और CB350RS के अलावा कुछ नई बाइक्स की पेशकश कर सकती है।
कंपनी अपनी नई बाइक्स को बेहतर फीचर्स और कम कीमत पर लॉन्च करेगी।
प्लान
300 टचपॉइंट और 70 बिग विंग आउटलेट खोलेगी होंडा
होंडा स्कूटर इंडिया के प्रेसिडेंट अतुशि ओगाता ने ET को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि कंपनी मिड वेट यानी 350cc और उससे ज्यादा पावरफुल सेगमेंट में कई नए प्रोडक्ट लॉन्च करेगी।
इसका मतलब है कि होंडा इस सेगमेंट की टॉपर कंपनी रॉयल एनफील्ड को चुनौती देना चाहती है।
इसके अलावा आने वाले वर्षों में होंडा 300 टचपॉइंट और 70 बिग विंग आउटलेट खोलेगी। फिलहाल कंपनी 100 शोरूम बनाने की योजना पर भी काम कर रही है।
रिपोर्ट
देश में बढ़ रही है 250-500cc बाइक्स की मांग
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के आंकड़ों के अनुसार, इस साल के पहले सात महीनों में 250 से 500cc इंजन वाली 2,76,365 मोटरसाइकिलों की बिक्री भारतीय बाजार में हुई, जो पिछले साल की तुलना में 4.2 प्रतिशत अधिक है।
इसी अवधि में कुल मोटरसाइकिलों की बिक्री 1 प्रतिशत घटकर 53,69,358 यूनिट्स हो गई है।
आंकड़ों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कुल बाइक की सेल में गिरावट के बाद भी मिड सेगमेंट बाइक्स की डिमांड बढ़ी है।
मुकाबला
क्यों है रॉयल एनफील्ड से मुकाबला?
रॉयल एनफील्ड ने अप्रैल और अक्टूबर 2021 के बीच कुल 2,44,964 मिड सेगमेंट बाइक्स बेचीं और साथ ही कुल बिक्री में 88.6 प्रतिशत का योगदान दिया।
हालांकि, रॉयल एनफील्ड को कई प्रतिद्वंदियों का सामना करना पड़ा और कंपनी को अपने सेल में हर साल की तुलना में गिरावट देखने को मिली।
इसी अवधि और सेगमेंट में होंडा ने बिक्री में 6.8 प्रतिशत का योगदान देते हुए बढ़त हासिल किया है। पिछले साल यह आकड़ा 0.5 प्रतिशत था।
जानकारी
इस कीमत पर लॉन्च होंगी होंडा की बाइक्स?
रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय बाजार में होंडा अपनी सभी मिड सेगमेंट बाइक्स को 1.5 लाख रुपये से 2.5 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) के बीच लॉन्च करने की योजना बना रही है।