होंडा SP160 बनाम बजाज पल्सर N160: तुलना से समझिये कौन-सी बाइक है बेहतर
जापान की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने देश में अपनी नई बाइक लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इस बाइक को सिंगल और ट्विन डिस्क में उतारा है और इसमें BS6 फेज-II मानकों वाला 160cc इंजन का इस्तेमाल किया है। देश में इस बाइक का मुकाबला बजाज पल्सर N160 से होगा, जिसे इसी साल नए इंजन के साथ अपडेट किया गया है। आइये बाइक्स की तुलना से समझते हैं कि इनमें से कौन-सी बाइक बेहतर है।
होंडा SP160 को मिला है अधिक प्रीमियम लुक
लेटेस्ट बाइक होंडा SP160 को डायमंड फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें एक्सटेंशन के साथ मस्कुलर फ्यूल टैंक, एक पिलियन ग्रैब रेल के साथ स्टेप-अप सिंगल-पीस सीट और एक साइड-माउंटेड एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है। बजाज पल्सर N160 को एक पेरिमीटर फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें एक्सटेंशन के साथ मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीटें, एक पिलर ग्रैब रेल और एक अंडरबेली एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है। लुक के मामले में होंडा SP160 थोड़ी बेहतर देखती है।
बजाज पल्सर NS160 में है पावरफुल इंजन
होंडा SP160 में BS6 फेज-II मानकों वाला 162.7cc का सिंगल सिलेंडर फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो 13.73bhp की अधिकतम पावर और 14Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बजाज पल्सर NS160 में BS6 फेज-II मानकों को पूरा करने वाला 160cc का सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह अधिकतम 15.6bhp की पावर और 14.6Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इन दोनों बाइक्स के इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
परफॉरमेंस में कौन-सी बाइक है बेहतर?
बजाज पल्सर NS16 की टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटे है। यह बाइक 5.24 सेकेंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम है। एक लीटर पेट्रोल में इस बाइक के करीब 35 किलोमीटर की दूरी तय करने का दावा है। दूसरी तरफ होंडा SP160 बाइक करीब 115 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलेगी और दावा है कि एक लीटर पेट्रोल में यह बाइक करीब 40 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है।
दोनों बाइक में दिए गए हैं ये फीचर्स
राइडर की सुरक्षा और होंडा SP160 और बजाज पल्सर की N160 बाइक को ब्रेकिंग के दौरान सड़कों पर स्किडिंग से बचने के लिए इनमें सिंगल-चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। दोनों बाइक्स के सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इनमें आगे की तरफ टेलीस्कोपिक इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ एक गैस-चार्ज मोनो-शॉक यूनिट उपलब्ध है। इस सेटअप के साथ राइडर को लंबी राइड के दौरान थकान नहीं होगी।
कौन-सी बाइक है आपके लिए बेहतर?
नई होंडा SP160 बाइक के सिंगल डिस्क मॉडल को 1.17 लाख और ट्विन डिस्क मॉडल को 1.22 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। जल्द ही इसकी डिलीवरी शुरू होगी। दूसरी तरफ बजाज N160 को देश में 1.3 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है। बजाज की N160 बाइक एक दमदार बाइक है, लेकिन किफायती होने के कारण हमारा वोट होंडा SP160 को जाता है। यह बाइक आपके लिए बेहतर विकल्प है।