होंडा ला रही नई प्रीमियम बाइक, जारी किया टीजर
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया भारतीय बाजार में एक प्रीमियम बाइक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बाइक निर्माता ने इसका एक टीजर जारी किया है, जिसमें CB हैशटैग का उपयोग किया गया है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि आगामी बाइक मौजूदा H'ness CB350 से प्रेरित होगी और इसकी बिक्री केवल होंडा के बिगविंग आउटलेट्स के माध्यम से की जाएगी। माना जा रहा है कि यह रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 से मुकाबला करेगी।
ऐसा होगा नई बाइक का इंजन
आगामी बाइक को H'ness के समान स्प्लिट सीट सेटअप, पारंपरिक ग्रैब रेल और स्विचगियर के साथ दिखाया गया है। इसके अलावा, वीडियो में निसिन कैलिपर के साथ फ्रंट डिस्क ब्रेक भी नजर आता है और सस्पेंशन के लिए दिए शॉक एब्जॉर्बर को रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की तरह कवर किया गया है। इसमें H'ness CB350 और CB350RS के समान प्लेटफॉर्म और 350cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है। कीमत दोनों से किफायती 2 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।