Page Loader
होंडा रिबेल 300 और एडवेंचर 160 स्कूटर लॉन्च की हुई पुष्टि, जानिए कब देंगे दस्तक 
होंडा रिबेल 300 और एडवेंचर 160 स्कूटर अगले साल तक दस्तक दे सकते हैं

होंडा रिबेल 300 और एडवेंचर 160 स्कूटर लॉन्च की हुई पुष्टि, जानिए कब देंगे दस्तक 

Feb 08, 2025
02:33 pm

क्या है खबर?

जापानी दोपहिया वाहन निर्माता होंडा अपने प्रीमियम पोर्टफोलियो का विस्तार करने की योजना पर काम कर रही है। इसके तहत वह भारतीय बाजार में होंडा रिबेल 300 क्रूजर बाइक और एडवेंचर 160 मैक्सी स्कूटर लाने की तैयारी कर रही है और दोनों को इस साल के अंत तक या 2026 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा नए भारत-विशिष्ट प्लेटफॉर्म पर आधारित 2 नई 500cc मोटरसाइकिलें भी विकासित की जा रही हैं।

रिबेल 300 

ऐसी होगी रिबेल 300 बाइक

होंडा रिबेल 300 में CB300R के समान 286cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा, जिसे लागत दक्षता के लिए स्थानीयकृत किया गया है। लेटेस्ट बाइक को लंबी दूरी के लिए एक आरामदायक क्रूजर के रूप में बनाया गया है और इसकी सीट की ऊंचाई 690mm है और इसका वजन लगभग 170 किलोग्राम है। इसका लुक रॉयल एनफील्ड बाइक्स की तरह रेट्रो लुक मिलेगा। इसकी कीमत 2.5 लाख रुपये के आस-पास रहने की उम्मीद है।

एडवेंचर स्कूटर 

इन फीचर्स से लैस है स्कूटर 

एडवेंचर 160 मैक्सी स्कूटर में 157cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिल सकता है, जो 16bhp की पावर और 14.7Nm का टॉर्क पैदा करता है। स्कूटर में बड़े पहिये- आगे 14-इंच और पीछे 13-इंच के हैं और 8.1-लीटर का फ्यूल टैंक है। इसमें एक डिजिटल डैश, कीलैस इग्निशन, स्टार्ट/स्टॉप तकनीक, ऑल-LED लाइटिंग, एडजेस्टेबल विंडस्क्रीन और USB चार्जर शामिल है। इसे 2026 में लॉन्च किया जा सकता है और कीमत 2.5 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।