होंडा ने CRF190L बाइक के लिए किया पेटेंट आवेदन, एंट्री-लेवल मॉडल के रूप में होगी लॉन्च
इस साल होंडा भारतीय बाजार में अपनी कई शानदार बाइक्स को लॉन्च करने वाली है। अभी कुछ दिन पहले ही कंपनी ने NT1100 स्पोर्ट्स टूरर बाइक और CBR150R के लिए पेटेंट आवेदन किया था और अब इसकी एक और बाइक सामने आ गई है। जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने CRF190L बाइक के लिए पेटेंट आवेदन किया है। इस एडवेंचर बाइक ने पिछले साल सितंबर में वैश्विक शुरुआत की थी और होंडा के एडवेंचर लाइनअप में एंट्री-लेवल मॉडल है।
कैसा होगा बाइक का लुक?
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लॉन्च हुए मॉडल के आधार पर भारत में आने वाली होंडा CRF190L को CB200X के समान प्लेटफॉर्म के साथ आने की उम्मीद है। इसमें एक्सटेंशन के साथ मस्कुलर फ्यूल टैंक, पिलर ग्रैब रेल के साथ स्टेप-अप सिंगल-पीस सीट, हाई-सेट हैंडलबार, राउंड मिरर और एक उठा हुआ विंडस्क्रीन होगा। बाइक में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और एक फुल-LED लाइटिंग सेटअप के अलावा इसमें वायर-स्पोक वाले पहिये दिए जा सकते हैं।
CRF190L में हैं 184cc इंजन
पावरट्रेन के लिए CRF190L बाइक में एक 184cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड मोटर है जो भारतीय बाजार में हॉर्नेट 2.0 और CB200X में पहले से इस्तेमाल की जाती है। यह मोटर 8,500rpm पर 17bhp की पावर और 6,000rpm पर 16.1Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसके अलावा इसे 241mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है और यह 145 किलो वजनी है।
राइडर सुरक्षा के लिए भी हैं कई फीचर्स
राइडर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए होंडा CRF190L बाइक आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक से लैस होगा और बेहतर हैंडलिंग के लिए ABS तकनीक दिए जाने की उम्मीद है। एडवेंचर बाइक पर सस्पेंशन ड्यूटी के लिए आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर एंड पर शॉक एब्जॉर्बर द्वारा पूरा किए जाने की संभावना है। साथ ही बाइक 19-इंच के फ्रंट और 17-इंच के रियर स्पोक व्हील्स पर चलती है।
होंडा CBR190L: कीमत और उपलब्धता
CRF190L के पेटेंट आवेदन से इसके भारतीय बाजार में जल्द आने की संभावना है। हालांकि, फिलहाल इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। एंट्री-लेवल एडवेंचर टूरिंग सेगमेंट में यह हीरो एक्सप्लस 200 से मुकाबला कर सकती है।