
होंडा नावी का स्कूटर निर्यात में दबदबा, जानिए कितना रहा
क्या है खबर?
जापानी दोपहिया वाहन निर्माता होंडा मोटरसाइकिल ने भारतीय बाजार के साथ विदेशों में भी बिक्री में धाक जमा रखी है।
उसने वित्त वर्ष 2025 में करीब 3.12 लाख के निर्यात के साथ स्कूटर सेगमेंट में अपना दबदबा बनाए रखा। यह वित्त वर्ष 2024 में भेजे गए 2.31 लाख स्कूटर की तुलना में सालाना आधार पर 35 प्रतिशत अधिक है।
वित्त वर्ष 2025 में भारतीय स्कूटरों का निर्यात 5.69 लाख से अधिक रहा, जिसमें सबसे ज्यादा योगदान होंडा नावी का रहा।
आंकड़े
ऐसे रहे हैं नावी के निर्यात आंकड़े
भारत में बंद हो चुका होंडा नावी की वित्त वर्ष 2025 में विदेशी बाजारों में बिक्री 1.43 लाख से अधिक रही है, जिसकी कुल निर्यात में 25 प्रतिशत की हिस्सेदारी थी।
इसकी लोकप्रियता का प्रमुख कारण इसमें स्कूटर की सुविधा और मोटरसाइकिल जैसा लुक है।
बताया जा रहा है कि यह अमेरिकी बाजार में 3 सालों में सबसे ज्यादा बिकने वाले दोपहिया वाहनों में से एक रहा है। कम गति के कारण यह शहरी सड़कों पर ज्यादा उपयोगी है।
शीर्ष-5
दूसरे पायदान पर है यह स्कूटर
होंडा डियो 1.27 लाख से ज्यादा निर्यात के साथ शीर्ष-5 स्कूटरों की सूची में दूसरे पायदान पर है। यामाहा रे 68,000 से ज्यादा निर्यात के साथ तीसरे और 65,000 निर्यात के साथ TVS एनटॉर्क चौथे नंबर पर है।
भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला होंडा एक्टिवा 41,000 से ज्यादा निर्यात के साथ 5वें पायदान पर है।
इस सूची में होंडा के 3, सुजुकी, TVS और हीरो मोटोकॉर्प के 2-2 माॅडल शामिल हैं, जबकि यामाहा का एक स्कूटर है।