होंडा को पिछले महीने बिक्री में मिली 12 फीसदी की बढ़त, जानिए कितनी यूनिट बिकीं
क्या है खबर?
कार निर्माता कंपनी होंडा ने अपने दिसंबर के मासिक बिक्री आंकड़े जारी किए हैं।
सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने पिछले महीने भारतीय बाजार में 7,902 यूनिट की बिक्री दर्ज की है, जो 2022 के इसी महीने की 7,062 यूनिट की तुलना में सालाना आधार 12 प्रतिशत ज्यादा है।
इसके अलावा, जापानी कंपनी ने 3,749 यूनिट का निर्यात किया, जो दिसंबर, 2022 की 1,388 यूनिट की तुलना में 170 फीसदी ज्यादा है।
नवंबर में बिक्री
नवंबर की तुलना में बिक्री में आई गिरावट
पिछले महीने के बिक्री आंकड़ों की तुलना नवंबर से करें तो होंडा घरेलू स्तर पर 8,730 यूनिट बेचने में कामयाब रही थी, जो मासिक आधार पर 9 प्रतिशत की गिरावट को दर्शाता है।
हालांकि, निर्यात में मासिक आधार पर 18 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई थी। इस दौरान पिछले महीने की तुलना में 3,161 यूनिट अन्तरराष्ट्रीय बाजार में भेजी गईं।
इसके अलावा, लॉन्च के केवल 100 दिनों के भीतर होंडा एलिवेट SUV की बिक्री 20,000 यूनिट को पार कर गई।
पोर्टफोलियो का विस्तार
कंपनी पोर्टफोलियो का विस्तार की बना रही योजना
होंडा भारतीय बाजार में एलिवेट के अलावा, होंडा सिटी और अमेज की बिक्री करती है।
जापानी कार निर्माता 2030 तक 5 नए माॅडल्स के साथ अपने पोर्टफोलियो के विस्तार की योजना बना रही है। इनमें से एक तीसरी जनरेशन की होंडा अमेज भी शामिल है।
2013 में लाॅन्च हुई इस गाड़ी काे अब तीसरी बार नए अवतार में लाने की तैयारी की जा रही है, जो इस साल के अंत तक लॉन्च होगी।