भारतीय बाजारों में आई होंडा की गोल्ड विंग BS6, कार से भी ज्यादा है कीमत
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपनी नई प्रीमियम लग्जरी बाइक होंडा गोल्ड विंग BS6 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही होंडा ने 2021 गोल्ड विंग BS6 टूअर मोटरसाइकिल की बुकिंग भी शुरू कर दी है। ग्राहक इसे प्रीमियम डीलरशिप या होंडा की बिगविंग वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। गौरतलब है कि कंपनी द्वारा बाइक की डिलीवरी जुलाई के महीने से शुरू होगी। आइये, जानते हैं इसके बारे में।
कैसा है बाइक का लुक?
सामने से देखने में गोल्ड विंग को मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट पर्ल ग्रेयर व्हाइट कलर दिया गया है जो इसके लुक को और शानदार बनाता है। इसके साथ ही बाइक में ऑटोमेटिक एडजस्टेबल विंडस्क्रीन, ऑल LED लाइटिंग जैसे फीचर्स को रखा गया है। इसके अलावा 2021 होंडा गोल्ड विंग में स्टोरेज कैपेसिटी को 121 लीटर तक बढ़ा दिया गया है। वहीं, सुरक्षा के लिए इसमें ABS, होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल, डुअल कम्बाइंड ब्रेक सिस्टम को जोड़ा गया है।
1,833cc के लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ हुई लॉन्च
गोल्ड विंग मोटरसाइकिल में 1,833cc का लिक्विड-कूल्ड 4-स्ट्रोक 24-वाल्व SOHC फ्लैट-6 इंजन मिलता है, जो 5,500 rpm पर 124.7 bhp की अधिकतम पावर और 4,500 rpm पर 170 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा मोटरसाइकिल में थ्रॉटल बाय वायर (TBW) इंजन मैनेजमेंट और टूर, स्पोर्ट, ईकॉन और रेन जैसे चार राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। वहीं, कंपनी ने इसके मैन्युअल ट्रांसमिशन वेरिएंट में असिस्ट और स्लिपर क्लच भी दिया है।
फीचर लिस्ट है बहुत लंबी
बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसकी एक बहुत लंबी लिस्ट है। इनमें से कुछ प्रमुख फीचर्स है-7-इंच का फुल-कलर TFT लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले, जो ऑडियो और नेविगेशन सिस्टम इंफॉर्मेटिक्स प्रदान करता है। इसके अलावा एक शानदार कॉकपिट डिज़ाइन, स्मार्ट चाबी जो टच किए बिना इसके सिस्टम को चालू करती है। साथ ही इसमें ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी जैसे फीचर दिए गए हैं। होंडा ने इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और दो USB टाइप-C पोर्ट भी दिए हैं।
इस कीमत के साथ हुई है लॉन्च
होंडा ने अपने इस प्रीमियम लग्जरी बाइक के बेस मॉडल की कीमत 37.20 लाख रुपये और टॉप DTC की कीमत 39.16 लाख रुपये रखी है। ये दोनों ही कीमतें एक्स-शोरूम हैं। इस तरह पुराने मॉडल की तुलना में ये लगभग 10 लाख रुपये महंगी है।