भारतीय बाजार में दो फोर्जा मैक्सी स्कूटर लाने वाली है होंडा, अगले महीने होंगे लॉन्च
जापान की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी होंडा भारतीय बाजार में अपने दो मैक्सी स्कूटर फोर्जा 350 और फोर्जा 150 लॉन्च करने वाली है। वर्तमान में कंपनी इन दोनों स्कूटरों की टेस्टिंग कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो होंडा इन्हें 8 अगस्त, 2022 को लॉन्च कर सकती है। दोनों ही स्कूटरों को एक जैसा लुक मिला है। हालांकि, फोर्जा 350 में 330cc का इंजन और फोर्जा 150 में 153cc का इंजन दिया गया है।
कैसा होगा इन स्कूटरों का डिजाइन?
डिजाइन की बात करें तो होंडा फोर्जा 350 और फोर्जा 150 में शार्प फ्रंट लुक दिया गया है, जिसमें फ्रंट एप्रन पर डुअलLED हेडलाइट यूनिट, एडजस्टेबल विंडस्क्रीन, स्टेप-अप सीट, ग्रैब रेल्स, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम औरLED टेललैंप के साथ स्लिम टेल सेक्शन दिया गया है। ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने के लिए इनमें एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है। इनमें वाइड-सेक्शन टायरों के साथ 15-इंच के फ्रंट और 14-इंच के रियर अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं।
इंजन के बारे में मिली है ये जानकारी
होंडा फोर्जा 350 में पावरफुल 329.6cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन अधिकतम 28.8hp की पावर और 31Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, होंडा फोर्जा 150 में 153cc का का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन अधिकतम 13.4bhp की पावर और 14Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन को सरल बनाने के लिए दोनों इंजनों को टॉर्क कनवर्टर CVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
दोनों बाइक्स में दिए गए हैं ये फीचर्स
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए फोर्जा मैक्सी स्कूटरों में आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। साथ ही बेहतर ब्रेकिंग प्रदर्शन के लिए इनमें डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और ट्रैक्शन कंट्रोल शामिल किया गया है। सस्पेंशन के लिए इनमें आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर एंड पर ट्विन शॉक एब्जॉर्बर द्वारा की जाती है। इनमें इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल (ESS) भी है, जो टेललैंप को तेजी से ब्लिंक करने में मदद करता है।
क्या है इनकी कीमत?
भारतीय बाजार में इनकी कीमत और उपलब्ध्ता की जानकारी इनके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि फोर्जा 350 को चार लाख रुपये और फोर्जा 150 को दो लाख रुपये की कीमत के आस-पास लॉन्च किया जाएगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
भारतीय बाजार में दोपहिया वाहनों की बढ़ती मांग को देखते हुए होंडा जल्द ही 300cc सेगमेंट में कदम रखने वाली है। इसके लिए कंपनी ने स्क्रैम्ब्लर (Scrambler) नाम को भी रजिस्टर करवा लिया है। फिलहाल इसे CL300 कोडनेम दिया गया है। हाल ही में इसे भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। कंपनी इसे रेट्रो लुक के साथ अगस्त में पेश कर सकती है। माना जा रहा है कि यह बाइक रॉयल एनफील्ड बुलेट को टक्कर देगी।