होंडा भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है बीट स्कूटर, दायर किया पेटेंट
जापानी दोपहिया वाहन निर्माता होंडा ने भारत में नया बीट स्कूटर लॉन्च करने की योजना बना रही है। इसके लिए हाल ही में ट्रेडमार्क कराया गया है। पेटेंट तस्वीरों इसके डिजाइन और फीचर्स के बारे में पता चला है। इसकी अधिकांश खासियत इसी साल जून में इंडोनेशिया में लॉन्च हुए अपडेटेड होंडा बीट स्कूटर के समान ही हैं। यह स्कूटर 14-इंच के अलॉय व्हील्स से लैस है, जबकि बीट स्ट्रीट मॉडल 12-इंच के अलॉय व्हील्स के साथ आता है।
मैक्सी स्टाइल में आता है बीट
पेटेंट तस्वीरों के अनुसार, होंडा बीट में एक शार्प फ्रंट फेंडर, मैक्सी-स्कूटर लुक के लिए लेयर्ड फ्रंट एप्रन डिजाइन, पॉलीगोनल रियर-व्यू मिरर, एक छोटा वाइजर और सीधा हैंडलबार दिया है। स्कूटर में आरामदायक राइडिंग के लिए लंबी और चौड़ी स्टेप्ड सीट दी गई है और पीछे की तरफ मोटी ग्रैब रेल दी गई है। दोपहिया वाहन में एक फ्लैट फ्लोरबोर्ड, ऑल-LED लाइटिंग, सामने खुले स्टोरेज डिब्बे, 12-लीटर का अंडरसीट स्टोरेज, ब्रेक लॉक लीवर और स्पोर्टी एग्जॉस्ट कवर दिया है।
स्मार्ट की के साथ आता है यह स्कूटर
बीट में हैंडलबार को लॉक करने और इंजन स्टार्ट करने के लिए स्मार्ट कुंजी, USB चार्जर और एंटी-थेफ्ट अलार्म के साथ गोलाकार सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया है। पावर देने के लिए 109.5cc, SOHC इंजन दिया है, जो 9ps की पावर और 9.2Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें ESP, ACG स्टार्टर और आइडलिंग-स्टॉप फंक्शन की सुविधा दी है और यह 60.6 किमी/लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। इसकी कीमत 1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रखी जा सकती है।