Page Loader
सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस SUV की बुकिंग शुरू, इतनी है कीमत
सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस को भारत में लॉन्च कर दिया है (तस्वीर: एक्स/@CitroenIndia)

सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस SUV की बुकिंग शुरू, इतनी है कीमत

Sep 15, 2023
01:58 pm

क्या है खबर?

कार निर्माता सिट्रॉन ने C3 एयरक्रॉस कॉम्पैक्ट SUV की बुकिंग शुरू कर दी है। इसे 25,000 रुपये की टोकन राशि के साथ बुक किया जा सकता है। इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या शोरूम्स पर बुक किया जा सकता है और डिलीवरी 15 अक्टूबर से शुरू होगी। सिट्रॉन C3 और E-C3 के बाद यह कंपनी की भारत में बनने वाली तीसरी पेशकश है। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा जैसी गाड़ियों से होगा।

खासियत 

इन फीचर्स से लैस है C3 एयरक्रॉस 

सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस एक वेरिएंट में 5-सीटर और 7-सीटर विकल्प में उपलब्ध होगी। इसके केबिन में ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs और वॉशर के साथ रियर वाइपर जैसे फीचर्स मिलेंगे। लेटेस्ट कार में TPMS, रिवर्स पार्किंग सेंसर, दूसरी और तीसरी पंक्ति के लिए रूफ-माउंटेड एयर कॉन वेंट, मैनुअल IRVM और ड्यूल-फ्रंट एयरबैग जैसी सुविधाओं के साथ उपलब्ध होगी।

कीमत

सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस की कीमत: 9.99 लाख रुपये 

सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 108bhp और 190Nm पीक टॉर्क देगी। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। वैश्विक स्तर पर इसमें 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी मिलता है, जिसे बाद में यहां पेश किया जाएगा। SUV मोनोटोन और ड्यूल-टोन विकल्पों सहित कुल 10 रंगों में उपलब्ध है। कंपनी ने इसकी कीमत भी घोषित कर दी है, जो शुरुआती 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर खरीदी जा सकेगी।