होंडा एलिवेट 4 वेरिएंट्स में हुई है लॉन्च, इसके किस ट्रिम में क्या फीचर्स?
क्या है खबर?
जापान की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने भारतीय बाजार में अपनी पहली कॉम्पैक्ट SUV होंडा एलिवेट लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इस SUV को 4 वेरिएंट्स- SV, V, VX और ZX में उतारा है।
अगर आप भी इस कार को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आज हम आपके लिए इस गाड़ी के सभी अलग-अलग वेरिएंट्स में मिलने वाले फीचर्स की जानकारी लेकर आए हैं।
आइये इनके बारे में जानते हैं।
#1
होंडा एलिवेट SV: कीमत 11 लाख रुपये
होंडा एलिवेट SV इस गाड़ी का बेस वेरिएंट है। इसमें LED प्रोजेक्टर हेडलैंप और LED टेललैंप, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, ऑटोमैटिक AC, फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, 16-इंच के स्टील व्हील और डुअल-फ्रंट एयरबैग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इसके केबिन में 60:40 फोल्डिंग रियर सीटें, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और एक PM2.5 एयर फिल्टर भी उपलब्ध हैं।
यह वेरिएंट 1.5-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड, पेट्रोल इंजन से पावर लेता है, जो 119.3hp/145Nm जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल या CVT गियरबॉक्स का विकल्प है।
#2
होंडा एलिवेट V: कीमत 13.21 लाख रुपये
होंडा एलिवेट के V ट्रिम को सेगमेंट में SV के ऊपर रखा गया है। इसमें SV वेरिएंट के सभी फीचर्स दिए गए हैं।
इसके अलावा V ट्रिम में स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, 4-स्पीकर साउंड सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 8.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी है।
इसमें कनेक्टेड कार तकनीक और पार्किंग कैमरा भी दिया गया है। इस वेरिएंट में भी 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है।
#3
होंडा एलिवेट VX: कीमत 14.60 लाख रुपये
होंडा एलिवेट के हाई-स्पेक VX ट्रिम में V वेरिएंट से सभी फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें सिंगल-पेन सनरूफ, रूफ रेल्स, LED प्रोजेक्टर फॉगलैंप, ऑटो-फोल्डिंग ORVMs और 17-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील जैसे अतिरिक्त फीचर्स हैं।
इसके केबिन में 7.0 इंच का सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, एक लेनवॉच कैमरा और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स हैं। इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 119.3hp की पावर और 145Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है।
#4
होंडा एलिवेट ZX: कीमत 16 लाख रुपये
होंडा एलिवेट के रेंज-टॉपिंग ZX ट्रिम में क्रोम एक्सेंट से साथ दरवाजों के हैंडल, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, ऑटो-डिमिंग IRVM, 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, 6 एयरबैग और 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल दिया गया है।
सुरक्षा के लिए इस मॉडल में ADAS तकनीक भी है, जिसमें क्रूज कंट्रोल, टकराव से बचाव, लेन कीपिंग, ऑटो हाई बीम और लेन चेंजिंग चेतावनी जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
इसमें भी 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन को बरकरार रखा गया है। यह वेरिएंट 16.92 किमी/लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।
न्यूजबाइट्स प्लस
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
ग्राहकों को अधिक विकल्प देने के लिए सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी गाड़ियों को अलग-अलग वेरिएंट्स में लॉन्च करती हैं।
लुक के मामले में तो ये वेरिएंट्स एक जैसे होते हैं, लेकिन इनके बेस मॉडल में कम और टॉप मॉडल में अधिक फीचर्स मिलते हैं। इसी वजह से गाड़ियों के बेस मॉडल की कीमत कम होती है और टॉप मॉडल की अधिक।
टाटा मोटर्स अपनी नेक्सन फेसलिफ्ट को 11 वेरिएंट्स में लॉन्च करने की योजना बना रही है।