होंडा एलिवेट का प्रोडक्शन हुआ शुरू, सितंबर में होगी लॉन्च
जापानी कार निर्माता होंडा ने अपनी एलिवेट मिड-साइज SUV का राजस्थान की टपूकड़ा स्थित फैक्ट्री में उत्पादन शुरू कर दिया है। यहां निर्मित होने वाली एलिवेट वैश्विक बाजारों में निर्यात की जाएगी। इसे 6 जून को भारत में पेश किया गया था और 3 जुलाई को इसकी बुकिंग लेना शुरू कर दिया गया था। लेटेस्ट कार को त्योहारी सीजन से ठीक पहले सितंबर में लॉन्च किया जाएगा और इसी महीने से डिलीवरी भी शुरू होगी।
इन फीचर्स से लैस है एलिवेट
होंडा एलिवेट को 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर iVTEC DOHC पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है, जो 119bhp की पावर और 145Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके अधिक स्पेस वाले केबिन में 10.25-इंच टचस्क्रीन, 7-इंच सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लेन-वॉच कैमरा, सिंगल-पैन सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस गाड़ी को 4 वेरिएंट के साथ 3 ड्यूल-टोन सहित 8 रंगों के विकल्प में पेश किया जा सकता है। SUV की कीमत 10-12 लाख रुपये के आस-पास रखी जा सकती है।