होंडा एलिवेट के टॉप वेरिएंट में मिलेगी ADAS तकनीक
जापानी कार निर्माता होंडा 4 सितंबर को एलिवेट SUV लॉन्च करने जा रही है। इस गाड़ी को 4 ट्रिम्स- SV, V, VX और ZX में पेश किया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, होंडा एलिवेट ADAS तकनीक से लैस होगी, लेकिन यह फीचर केवल टॉप-एंड ZX ट्रिम तक ही सीमित होगा, जबकि होंडा सिटी में बेस वेरिएंट को छोड़ टॉप-3 में यह सुविधा मिलती है। माना जा रहा है कि कीमत को कम करने के लिए यह कदम उठाया गया है।
ADAS तकनीक इन सुविधाओं से है लैस
होंडा एलिवेट में एक कैमरा-आधारित ADAS सिस्टम मिलेगा, जिसमें एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन कीपिंग असिस्ट, कॉलेजन अवॉइडेंस सिस्टम और ऑटो हाई बीम असिस्ट जैसी सुविधाएं शामिल हैं। लेटेस्ट कार में वायरलेस ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल की सुविधा दी गई है। इसके अलावा गाड़ी में सिंगल-पैन सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर और पुश-बटन स्टार्ट के साथ कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
एलिवेट में मिलेगा एक पावरट्रेन
एलिवेट में केवल एक इंजन 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 121ps का पावर देने में सक्षम है। इसे ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल या CVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यात्रियाें की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS, रियर पार्किंग सेंसर और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल की सुविधा भी होगी। इस कार की शुरुआती कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी। होंडा भविष्य में एलिवेट का एक इलेक्ट्रिक वर्जन भी पेश करेगी।