हाेंडा एलिवेट डीलरशिप पर पहुंचना शुरू, ADAS सहित कई फीचर्स से है लैस
जापानी कार निर्माता होंडा की नई SUV एलिवेट अब देशभर में डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गई है। यह गाड़ी सितंबर के शुरुआत में लॉन्च होगी और इसकी बुकिंग और सीरीज प्रोडक्शन जुलाई से ही शुरू हो चुका है। होंडा एलिवेट 4 वेरिएंट- SV, V, VX और ZX में उपलब्ध होगी। ग्राहकों को खरीदने के लिए इसमें 7 नए रंगों- फीनिक्स ऑरेंज पर्ल, ओब्सीडियन ब्लू, रेडियंट रेड, प्लैटिनम व्हाइट, गोल्डन ब्राउन, लूनर सिल्वर और मेटियोरॉइड ग्रे का विकल्प मिलेगा।
इन फीचर्स से लैस होगी होंडा एलिवेट
होंडा एलिवेट के डिजाइन की बात करें तो इसे बॉक्सी लुक दिया गया है, जिसमें S-आकार की जाली वाली क्रोम ग्रिल, बड़ा और चौकोर हेडलैंप और बड़े रैपराउंड टेललैंप्स मिलते हैं। केबिन में 10.25-इंच टचस्क्रीन सिस्टम और 7-इंच सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है। रेंज-टॉपिंग वेरिएंट को ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, सिंगल-पेन सनरूफ, क्रूज कंट्रोल और वायरलेस चार्जिंग से लैस किया है। सेफ्टी के लिए ADAS तकनीक, 6 एयरबैग, लेनवॉच कैमरा, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज और रिवर्सिंग कैमरा भी मिलेगा।
ऐसा होगा एलिवेट का पावरट्रेन
एलिवेट में होंडा सिटी जैसा ही 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (121PS/145Nm) मिलता है। लेटेस्ट कार के SV (केवल मैनुअल ट्रांसमिशन) वेरिएंट को छोड़कर सभी में मैनुअल और CVT गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। इसका MT वेरिएंट 15.31 किमी/लीटर और CVT वेरिएंट 16.92 किमी/लीटर का माइलेज देने में सक्षम होगा। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रहने की संभावना है और यह किआ सेल्टोस, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर, हुंडई क्रेटा जैसी गाड़ियों से मुकाबला करेगी।