होंडा सिटी और अमेज सेडान जून से हो जाएंगी महंगी, जानिए कितनी बढ़ेगी कीमत
दिग्गज वाहन निर्माता होंडा की लोकप्रिय कार होंडा सिटी और अमेज जून से महंगी हो जाएंगी। कंपनी ने बढ़ती लागत के चलते कारों की कीमतों में 1% की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। होंडा कार्स इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स एंड मार्केटिंग) कुणाल बहल ने कहा, "हमारा प्रयास आंशिक रूप से वृद्धि को ऑफसेट करना है, लेकिन कुछ प्रभाव को कम करना जरूरी हो गया है। इसलिए हमने सिटी के लिए कीमतें बढ़ाने की योजना बनाई है।"
हाइब्रिड ट्रिम्स की कीमत में नहीं होगा इजाफा
होंडा अमेज सेडान की मौजूदा कीमत 6.99 लाख से 9.6 लाख और होंडा सिटी की कीमत 11.55 लाख से 20.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। कंपनी ने मिड-साइज सेडान के हाइब्रिड ट्रिम्स की कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया है। बता दें कि जापानी कार निर्माता अपनी नई एलिवेट SUV से 6 जून को पर्दा उठाने की तैयारी कर रही है। हाल ही में कंपनी ने कार का टीजर इमेज जारी कर इसकी पुष्टि की गई थी।