नई कावासाकी निंजा 650 बनाम होंडा CBR 650R: तुलना से समझिये कौन-सी स्पोर्ट्स बाइक है बेहतर
जापान की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी ने भारतीय बाजार में अपनी कावासाकी निंजा 650 स्पोर्ट्स बाइक के 2024 वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक को स्पोर्टी लुक मिला है और यह नए ग्राफिक्स के साथ आई है। देश में इस बाइक का मुकाबला होंडा CBR 650R से होगा, जो पहले से ही इस सेगमेंट में बिक्री के लिए उपलब्ध है। आइये बाइक्स की तुलना से समझते हैं कौन-सी स्पोर्ट्स बाइक आपके लिए बेहतर है।
स्पोर्टी लुक में आती है दोनों बाइक्स
कावासाकी निंजा 650 बाइक अपने मौजूदा मॉडल के समान ही दिखती है। यह ज्यादा क्षमता वाले निंजा 1000SX और निंजा ZX-10R मॉडल से अपने स्टाइल को साझा करती है। इसमें डुअल LED हेडलैंप, फ्लोटिंग-स्टाइल विंडस्क्रीन, रियर व्यू मिरर और स्कल्प्टेड फ्यूल टैंक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। होंडा CBR 650R में स्लोपिंग फ्यूल टैंक के साथ स्पोर्टी लुक मिलता है। इसमें फुल फेयरिंग, ड्यूल LED हेडलाइट्स, एक ट्रांसपैरेंट विंडस्क्रीन, फेयरिंग-माउंटेड मिरर, एक क्लिप-ऑन हैंडलबार और पतली LED टेललाइट उपलब्ध है।
दोनों बाइक के इंजनों में क्या अंतर?
नई कावासाकी निंजा 650 में 649cc का पैरलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 68hp की अधिकतम पावर और 64Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। दूसरी तरफ होंडा CBR 650R में 648.72cc का लिक्विड-कूल्ड DOHC 16-वाल्व वाला इनलाइन-चार इंजन दिया गया है। यह इंजन 12,000rpm पर अधिकतम 86hp की पावर और 8,500rpm पर 57.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए दोनों बाइक्स में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिए गए हैं।
CBR 650R बाइक की टॉप स्पीड है अधिक
कावासाकी निंजा 650 बाइक लगभग 200 किलोमीटर की टॉप स्पीड के साथ चलने में सक्षम है। दावा है कि एक लीटर पेट्रोल में यह बाइक लगभग 20 से 22 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। होंडा CBR 650R बाइक की टॉप स्पीड अधिक है। यह बाइक लगभग 240 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम है। इसके बारे में दावा है कि एक लीटर पेट्रोल में करीब 20 किलोमीटर चल सकती है।
दोनों बाइक में दिए गए हैं ये फीचर्स
राइडर की सुरक्षा और इन दोनों बाइक्स को सड़कों पर बेहतरीन संचालन प्रदान करने के लिए इनमें कॉर्नरिंग एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टन (ABS), ट्रैक्शन कंट्रोल, राइड-बाय-वायर थ्रॉटल और राइडिंग मोड के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए इसमें आगे की तरफ शोआ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ एडजस्ट करने योग्य मोनो-शॉक यूनिट्स दिए गए हैं।
कौन-सी बाइक है आपके लिए बेहतर?
नई कावासाकी निंजा 650 को 7.16 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है और यह जल्द ही बिक्री के लिए कंपनी के डीलरशिप पर उपलब्ध हो जाएगी। दूसरी तरफ होंडा CBR 650R की कीमत 7.7 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) है। भले ही कावासाकी निंजा 650 एक दमदार बाइक है और इसकी कीमत भी थोड़ी कम है, लेकिन बेहतर लुक, परफॉरमेंस, पावरफुल इंजन और फीचर्स के कारण हमारा वोट होंडा CBR 650R को जाता है।