होंडा बिगविंग शोरूम पर भी मिलेगी CB200X एडवेंचर बाइक, जानिए क्यों उठाया यह कदम
दोपहिया वाहन निर्माता होंडा की एंट्री-लेवल एडवेंचर बाइक CB200X अब भारत में बिगविंग शोरूम पर उपलब्ध है। यह पहली बार है, जब बिगविंग शोरूम में एक गैर-प्रीमियम होंडा बाइक बेची जा रही है। होंडा CB200X पूरे होंडा दोपहिया बिक्री नेटवर्क पर उपलब्ध होने से इसकी बिक्री में इजाफा होगा और इन शोरूम्स किए खर्चे की भरपाई हो सकेगी। बता दें, बिगविंग डीलरशिप पर केवल होंडा CB350RS, NX500, XL 750 ट्रांसलैप, अफ्रीका ट्विन और गोल्डविंग जैसी प्रीमियम बाइक्स बेची जाती हैं।
इन सुविधाओं से लैस है यह बाइक
होंडा CB200X बाइक निर्माता की हॉर्नेट 2.0 पर आधारित है, जो स्ट्रीट नेकेड बाइक का एडवेंचर वर्जन है। इसमें एडवेंचर स्टाइल फेयरिंग, V-शेप LED हेडलाइट, लंबी विंडस्क्रीन, नकल गार्ड और एक प्लास्टिक बेली पैन दिया है। स्टील डायमंड फ्रेम पर बनाई गई इस बाइक में सस्पेंशन के लिए आगे USD फोर्क और पीछे प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक यूनिट मिलती है। ब्रेकिंग के लिए दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक और स्टेप-अप स्प्लिट सीट और टू-पीस पिलियन ग्रैब रेल की सुविधा दी है।
होंडा CB200X की कीमत: 1.46 लाख रुपये
दोपहिया वाहन में 184.4cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है, जो 8,500rpm पर 17bhp की पावर और 6,000rpm पर 15.9Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इंजन को 8 ऑन-बोर्ड सेंसर के साथ होंडा का प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन मिलता है, जो बेहतर प्रदर्शन के लिए लगातार पर्याप्त फ्यूल और एयर मिश्रण को इंजेक्ट करता है। इसकी कीमत 1.46 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और हीरो एक्सपल्स 200 4V से मुकाबला करती है।