होंडा की गाड़ियों पर जनवरी में मिल रही भारी छूट, जानिए कितनी होगी बचत
क्या है खबर?
जापानी कंपनी होंडा ने इस महीने अपनी गाड़ियों की कीमत में इजाफा करने से पहले छूट की घोषणा कर दी है।
कार निर्माता अपनी एलिवेट SUV, सिटी और सिटी हाइब्रिड सेडान जैसे मॉडल्स की खरीद पर फायदा दे रही है।
आप इन मॉडल्स पर वेरिएंट के आधार पर 90,000 रुपये तक का फायदा उठा सकते हैं। पिछले महीने लॉन्च हुई नई होंडा अमेज इस ऑफर में शामिल नहीं है।
आइए जानते हैं होंडा कारों पर जनवरी में कितनी छूट मिलेगी।
सिटी
सिटी हाइब्रिड पर सबसे ज्यादा छूट
इस महीने आप होंडा की लोकप्रिय सेडान सिटी हाइब्रिड खरीदने का विचार बना रहे हैं तो इस पर सबसे ज्यादा छूट 90,000 रुपये तक का फायदा उठा सकते हैं।
इन लाभों में नकद छूट, लॉयल्टी और एक्सचेंज बोनस शामिल हैं। इस गाड़ी की कीमत 19 लाख रुपये से शुरू होकर 20.55 लाख रुपये तक जाती है।
5वीं जनरेशन की होंडा सिटी पर आप 73,300 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। सेडान की कीमत 11.82-16.35 लाख रुपये के बीच है।
एलिवेट
एलिवेट पर होगी इतनी बचत
जनवरी में आप होंडा की कॉम्पैक्ट SUV एलिवेट पर 86,000 रुपये तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं। होंडा एलिवेट के हाल ही में लॉन्च हुए एपेक्स एडिशन पर 45,000 रुपये तक का लाभ मिलेगा।
होंडा इस महीने के अंत में एलिवेट का नया ब्लैक एडिशन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
यह SUV हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा जैसी गाड़ियों को टक्कर देती है। इसकी कीमत 11.69-16.71 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच है।