Page Loader
होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक के चार्जर सॉकेट की मिली झलक, जारी हुआ नया टीजर 
होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक में हटाने योग्य बैटरी मिलेगी (तस्वीर: एक्स/@Quick_updatess)

होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक के चार्जर सॉकेट की मिली झलक, जारी हुआ नया टीजर 

Nov 25, 2024
04:17 pm

क्या है खबर?

जापानी कंपनी होंडा ने अपने आगामी एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर का एक नया टीजर जारी किया है, जिसमें चार्जिंग सॉकेट के डिजाइन का खुलासा किया है। टीजर में स्कूटर के किनारे स्थित एक चार्जिंग सॉकेट पर धूल और पानी से बचाव के लिए एक सुरक्षित फ्लैप दिया गया है। इसके साथ ही बेंगलुरु से सामने आई एक तस्वीर में बैटरी-स्वैपिंग स्टेशन की झलक दिखाई गई है। बता दें, इस स्कूटर से 27 नवंबर को बेंगलुरु में पर्दा उठाया जाएगा।

बैटरी तकनीक 

स्कूटर में बैटरी चार्ज करने की मिलेगी 2 तरह की सुविधा  

कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए बेंगलुरु में बैटरी-स्वैपिंग स्टेशन स्थापित करना शुरू कर दिया है। यह स्टेशन अंतरराष्ट्रीय बाजारों में होंडा द्वारा उपयोग किए जाने वाले स्टेशन से काफी मिलता-जुलता है। यह स्टेशन होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक में मिलने वाली हटाने योग्य बैटरी को सपोर्ट करेगा। यहां बैटरी चार्जिंग में समय गंवाए बिना तुरंत दूसरी फुल चार्ज बैटरी बदली जा सकेगी। इसे चार्जिंग सॉकेट के माध्यम से घर पर भी ऑनबोर्ड चार्जर से चार्ज किया जा सकेगा।