होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग 27 नवंबर से होगी शुरू, जानिए कब होगी कीमत घोषित
दोपहिया वाहन निर्माता होंडा भारतीय बाजार में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। जानकारी मिली है कि इसकी बुकिंग 27 नवंबर से शुरू होगी और कीमत भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में अगले साल जनवरी में घोषित होगी, जबकि डिलीवरी फरवरी में शुरू होगी। कंपनी ने टीजर जारी कर इलेक्ट्रिक स्कूटर के कुछ फीचर उजागर कर दिए हैं, लेकिन नाम का खुलासा नहीं किया है। संभावना है कि यह होंडा एक्टिवा का इलेक्ट्रिक वर्जन होगा।
CUV-e जैसे होंगे स्कूटर के फीचर
आगामी एक्टिवा इलेक्ट्रिक होंडा के CUV-e ग्लोबल इलेक्ट्रिक स्कूटर पर आधारित होगा, जिसे इटली में EICMA 2024 में भी प्रदर्शित किया गया था। एक्टिवा EV में नए फ्रेम का इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर CUV-e स्कूटर से उधार लेने की उम्मीद है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन, 2 राइड मोड- स्टैंडर्ड और स्पोर्ट, म्यूजिक कंट्रोल, रेंज इंडिकेटर और बैटरी चार्ज इंडिकेटर के साथ 7-इंच का रंगीन TFT डिस्प्ले मिलेगा।
100 किलोमीटर से ज्यादा देगी रेंज
सुरक्षा के लिए होंडा का इलेक्ट्रिक स्कूटर क्रूज कंट्रोल, रिवर्स मोड और कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम जैसी सुविधाओं से लैस होगी। इसमें हटाने योग्य 2 बैटरी मिलेंगी, जिन्हें सीट के नीचे रखा जाएगा। बैटरी पैक की क्षमता का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन इतना पता चल चुका है कि यह एक बार चार्ज करने पर 100 किलोमीटर से ज्यादा रेंज देगी। इसकी अधिकतम गति 80 किमी/घंटा हो सकती है और शुरुआती कीमत 80,000 रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।