होंडा एक्टिवा की तुलना में कितनी दमदार है हीरो जूम? तुलना से समझिये
दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में अपना जूम (Xoom) स्कूटर लॉन्च कर दिया है। यह तीन वेरिएंट्स LX, VX और ZX में उपलब्ध होगा। लेटेस्ट स्कूटर को स्पोर्टी डिजाइन मिला है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सहित कई बेहतरीन फीचर्स भी दिए गए हैं। देश में इस स्कूटर का मुकाबला होंड़ा एक्टिवा 6G से होगा। दोनों गाड़ियां 110cc इंजन से लैस हैं। आइये जानते हैं इन दोनों स्कूटरों में कौन सा स्कूटर बेस्ट है।
ज्यादा आकर्षक है हीरो जूम का डिजाइन
होंडा एक्टिवा को अंडरबोन फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, फ्लैट-टाइप सीट, सिल्वर ग्रैब रेल और अंडर-सीट स्टोरेज कम्पार्टमेंट दिया गया है। इस स्कूटर का वजन 111 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल कैपेसिटी 5.3-लीटर है। हीरो जूम में हेडलाइट-माउंटेड फ्रंट एप्रन, बल्ब इंडिकेटर, एक फ्लैट फुटबोर्ड, सिंगल-पीस सीट और ब्लैक-आउट मिरर दिए गए हैं। यह स्कूटर 5.2 लीटर ईंधन स्टोर कर सकता है और इस स्कूटर का वजन लगभग 109 किलोग्राम है।
ज्यादा पावरफुल है हीरो जूम का इंजन
हीरो जूम स्कूटर में 110.9cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलेगा, जिसे स्टार्ट/स्टॉप तकनीक के साथ जोड़ा गया है। यह इंजन 8.1hp की पावर और 8.7Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। होंडा एक्टिवा में 109.51cc का फैन-कूल्ड सिंगल सिलेंडर वाला इंजन मिलता है। यह 8,000rpm पर 7.68bhp की अधिकतम पावर और 5,500rpm पर 8.84Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट कर सकता है। दोनों स्कूटरों का इंजन ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है।
दोनों स्कूटरों में दिए गए हैं ये फीचर्स
दोनों स्कूटरों को सड़कों पर बेहतर संचालन प्रदान करने के लिए इनमें कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) के साथ, आगे के पहिये पर डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक दिया गया है। स्कूटर के सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर एंड पर 3-स्टेप एडजस्टेबल स्प्रिंग-लोडेड हाइड्रोलिक यूनिट भी मौजूद है। हाल ही में एक्टिवा को की-लेस फीचर के साथ उतारा गया है, हीरो जूम में यह फीचर नहीं मिलता।
कौन सा स्कूटर है आपके लिए बेस्ट?
होंडा एक्टिवा तीन ट्रिम्स में आता है। इसके स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत 74,536 रुपये, डिलक्स मॉडल की कीमत 77,036 रुपये और स्मार्ट मॉडल की कीमत 80,537 रुपये है। हीरो जूम के LX वेरिएंट की कीमत 68,599 रुपये, VX ट्रिम की कीमत 71,799 रुपये और ZX मॉडल की कीमत 76,699 रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम दिल्ली) है। देखने में जूम स्कूटर बेहद आकर्षक है और इसमें पावरफुल इंजन भी है। इस वजह से यह आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है।