होंडा एक्टिवा 125 H-स्मार्ट के फीचर्स आए सामने, अपडेटेड फीचर्स के साथ लॉन्च होगा स्कूटर
क्या है खबर?
जापान की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी होंडा जल्द ही भारत में अपना नया एक्टिवा H-स्मार्ट मॉडल लॉन्च करने के लिए तैयार है। लॉन्च से पहले ही इस आगामी स्कूटर के फीचर्स की जानकारी ऑनलाइन लीक हो गई है।
इसमें स्मार्ट चाभी मिलेगी। इसकी मदद से इसे लॉक या अनलॉक किया जा सकता है।
लोकप्रिय दोपहिया वाहन के नए वेरिएंट में होंडा इग्निशन सिक्योरिटी सिस्टम (HISS) होगा, जो आमतौर पर ब्रांड की बड़ी बाइक्स पर देखा जाने वाला एंटी-थेफ्ट सिस्टम है।
लुक
अंडरबोन फ्रेम पर बना है होंडा एक्टिवा H-स्मार्ट स्कूटर
होंडा एक्टिवा H-स्मार्ट को अंडरबोन फ्रेम पर बनाया गया है। इसमें इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, फ्लैट-टाइप सीट, सिल्वर ग्रैब रेल और अंडर-सीट स्टोरेज कम्पार्टमेंट दिया गया है।
इस स्कूटर में एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक LED हेडलाइट, आगे 12-इंच और पीछे 10-इंच के मिक्स्ड मेटल के अलॉय व्हील दिए गए हैं। होंडा के इस स्कूटर का वजन 111 किग्रा है और इसकी फ्यूल कैपेसिटी 5.3-लीटर है।
हाल ही में स्कूटर का 110cc स्मार्ट मॉडल लॉन्च हुआ था।
इंजन
124cc इंजन के साथ लॉन्च होगा यह स्कूटर
होंडा एक्टिवा 125 में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 124cc का एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 6,500rpm पर 8.18hp की पावर और 5,00rpm पर 10.3Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
ट्रांसमिशन को सरल बनाने के लिए इंजन को एक CVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। बता दें कि यह स्कूटर 85 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चल सकता है और एक लीटर पेट्रोल में 50 से 60 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है।
फीचर्स
स्कूटर में मिलेंगे ये फीचर्स
राइडर की सुरक्षा और लेटेस्ट स्कूटर होंडा एक्टिवा स्मार्ट सड़कों पर बेहतर संचालन प्रदान करने के लिए इसमें कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) के साथ, आगे के पहिये पर डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक दिया जा सकता है।
स्कूटर के सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर एंड पर 3-स्टेप एडजस्टेबल स्प्रिंग-लोडेड हाइड्रोलिक यूनिट भी मिलेगा। यह स्कूटर बेहद आरामदायक होगा और भारतीय सड़कों पर बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए जाना जाता है।
जानकारी
इस कीमत पर लॉन्च होगा होंडा एक्टिवा H-स्मार्ट
भारत में होंडा एक्टिवा 125 स्मार्ट की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान है कि इसकी कीमत करीब 80,000 रुपये के करीब होगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
होंडा कंपनी का इतिहास
होंडा कंपनी की स्थापना 1946 में सोइचिरो होंडा ने मात्र 12 कर्मचारियों के साथ की थी। इससे पहले वे टोयोटा के लिए इंजन के पिस्टन के छल्ले बनाते थे। कुछ ही सालों में इनकी टीम ने मिलकर एक मोटरसाइकल बनाई।
बता दें कि इसके सभी पार्ट्स को सोइचिरो होंडा ने खुद बनाया था। हालांकि, उन्होंने इसकी कीमत को काफी कम रखी जिससे बाइक की डिमांड बढ़ गयी और 1964 तक आते-आते यह दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गयी।