
#NewsBytesExplainer: अल्फर्ड नाम से लॉन्च हुई थी प्रीमियम MPV टोयोटा वेलफायर, जानिए इस गाड़ी की कहानी
क्या है खबर?
टोयोटा वेलफायर देश में उपलब्ध कंपनी की एक दमदार MPV है, जो कई सालों से बाजार में अपनी पकड़ बनाए हुए है।
ग्राहकों के बीच इस गाड़ी का जबरदस्त क्रेज है और यह देश में कंपनी की पहली लग्जरी सेगमेंट की MPV थी।
यह गाड़ी अपनी पावरफुल हाइब्रिड इंजन और आरामदायक राइड्स के लिए जानी जाती है।
कंपनी ने शुरुआत में इस गाड़ी को अल्फर्ड नाम से उतारा था। हालांकि, बाद में इसका नाम बदलकर वेलफायर कर दिया गया।
लॉन्च
2002 में अल्फर्ड नाम से लॉन्च हुई थी यह गाड़ी
टोयोटा ने पहली बार वेलफायर को साल 2002 में टोयोटा अल्फर्ड नाम से लॉन्च किया था। तब इस मॉडल को केवल जापान में लॉन्च किया गया था।
बाद में 2008 में इस गाड़ी का नाम बदलकर वेलफायर MPV कर दिया गया और फिर कंपनी इस गाड़ी को कम्पलीट बिल्ड यूनिट रूट से भारत में आयात करने लगी।
भारतीय बाजार में इस गाड़ी को पहली बार ऑटो एक्सपो 2018 में पेश किया गया, वहीं देश में इसकी लॉन्चिंग 2019 में हुई।
अपडेट
कई बार अपडेट हुई है टोयोटा वेलफायर
2002 में लॉन्च हुई टोयोटा अल्फर्ड को साल 2003 में पहली बार अपडेट किया गया और इसमें हाइब्रिड V6 इंजन जोड़ा गया।
इसके बाद साल 2008 में इस गाड़ी के लुक को अपडेट किया गया और इसे वेलफायर नाम से बिक्री के लिए उतारा गया।
2015 में इस गाड़ी को फिर अपडेट किया गया और इसकी तीसरी जनरेशन के मॉडल को उतारा गया। फिर साल 2019 में इसके चौथी और 2023 में पांचवी जनरेशन मॉडल को लॉन्च किया गया।
बिक्री
वैश्विक बाजार में सफल कार रही है वेलफायर
टोयोटा वेलफायर हाइब्रिड कार की जबरदस्त मांग है। वैश्विक बाजार में इस गाड़ी ने 21 साल में लगभग 3 लाख से भी अधिक यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है, वहीं देश में अब तक इसकी 20,759 यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है।
अपनी मस्कुलर लुक और हाइब्रिड इंजन और प्रीमियम केबिन जैसे फीचर्स के कारण इस MPV ने ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित किया और एक सफल गाड़ी बन गई है।
क्रैश टेस्ट
क्रैश टेस्ट में वेलफायर को मिली है 5-स्टार रेटिंग
एशियाई NCAP क्रैश टेस्ट में इस कार को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में वेलफायर ने 38 में से 34.99 अंक प्राप्त करते हुए 88 प्रतिशत स्कोर हासिल किया है।
कार ने साइड इफेक्ट और पोल से टकराव में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। केबिन के सुरक्षा के मामले में गाड़ी को 82 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं, इस श्रेणी में इसे 16 में से 13.30 अंक प्राप्त हुए हैं।
लुक
कैसी दिखती है टोयोटा वेलफायर?
टोयोटा वेलफायर में कंपनी के लोगो के साथ बड़ी 6-स्लैट ग्रिल है, जो स्प्लिट हेडलैंप से घिरा हुआ है। इस हेडलैंप के निचले हिस्से में LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) जोड़े गए हैं।
यह कार कंपनी के TNGA-K प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इसमें U-आकार की क्रोम पट्टी दोनों हेडलैंप को जोड़ने वाले बंपर भी हैं।
इस प्रीमियम कार में दोनों तरफ स्टेपर, स्लाइडिंग दरवाजे, ट्राई-ब्लॉक LED हेडलैंप, मल्टी-स्पोक व्हील और रैप-अराउंड टेललैंप भी दिए गए हैं।
इंजन
माइल्ड हाइब्रिड इंजन के साथ आती है गाड़ी
टोयोटा वेलफायर में 2.4-लीटर का चार-सिलेंडर वाला टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया, जो 275hp की पावर और 430Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
साथ ही इसमें 2.5-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड पावरट्रेन का भी विकल्प मिलता है, जो E-CVT गियरबॉक्स से जुड़ा है। यह इंजन 250Hp की पावर जनरेट करने में सक्षम है।
ट्रांसमिशन के लिए इस गाड़ी में CVT गियरबॉक्स उपलब्ध है। बता दें कि इस गाड़ी की टॉप स्पीड 170 किमी/घंटा है।
फीचर्स
वेलफायर में मिलते हैं ये फीचर्स
वेलफायर में नए डिजाइन वाले पुल-डाउन सनशेड के साथ एक प्रीमियम 6-सीटर केबिन दिया गया है। साथ ही लाइटिंग और वेंटिलेशन कंट्रोल के साथ इसमें एक बड़ा ओवरहेड कंसोल, पहले से अधिक आरामदायक सीटें, कई AC वेंट और तीन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
इसमें ड्यूल टोन डैशबोर्ड और बड़ा फ्रीस्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसमें स्टेबिलिटी कंट्रोल, ABS, हिल-असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और कई एयरबैग दिए गए हैं।
जानकारी
क्या है इस गाड़ी की कीमत?
भारतीय बाजार में यह गाड़ी 2 वेरिएंट्स में आती है। इसके बेस मॉडल की कीमत 1.2 करोड़ रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 1.3 करोड़ रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) है।