Page Loader
मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में ऐसे हासिल की लोकप्रियता, जानिए इतिहास  
मारुति सुजुकी का घरेलू बाजार में 50 फीसदी से ज्यादा हिस्से पर कब्जा है (तस्वीर: ट्विटर@IndiaHistorypic)

मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में ऐसे हासिल की लोकप्रियता, जानिए इतिहास  

Mar 20, 2023
11:45 am

क्या है खबर?

भारत में मारुति सुजुकी यात्री वाहनों में ग्राहकों की पहली पसंद रही है। पिछले महीने कंपनी ने घरेलू बाजार में सबसे ज्यादा वाहन बेचे थे। कंपनी की बात करें तो 1981 में इसकी स्थापना मारुति उद्योग लिमिटेड के रूप में हुई थी और 1982 में जापान की सुजुकी काॅर्पोरेशन के साथ हाथ मिला लिया था। कंपनी की घरेलू बाजार में 50 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी है और इसने जनवरी, 2023 में 2.5 करोड़ कारें बेचने का आंकड़ा छू लिया था।

मारुति 800

मारुति 800 लेकर आई नया सवेरा 

कंपनी ने 1983 में सबसे सस्ती मारुति 800 हैचबैक को लॉन्च किया, जाे इस दशक में लोकप्रिय हुई। 1989 में कंपनी ने भारत की पहली सेडान कार मारुति 1000 को 1.0-लीटर इंजन में उतारा था। इसके बाद कंपनी ने 1993 में जेन और 1994 में एस्टीम उतारी। 1998 में कंपनी ने पहली डीजल कार जेन D को पेशकश किया था। वर्तमान में कंपनी हाइब्रिड से लेकर CNG इंजन पर आधारित कई मॉडल पेश कर रही है।