#NewsBytesExplainer: ऑडी A6 थी भारतीय बाजार में कंपनी की पहली प्रीमियम सेडान कार, जानिए सफर
ऑडी A6 कंपनी की लाइनअप में उपलब्ध एक जबरदस्त गाड़ी रही है। यह कंपनी की प्रीमियम सेडान कार है। भारत में कदम रखने के बाद ऑडी ने सबसे पहले अपनी A6 गाड़ी लॉन्च की थी, जो पावरफुल इंजन और प्रीमियम के साथ आई थी। वैश्विक बाजार में इस गाड़ी का जबरदस्त क्रेज है। जल्द ही इसे अपडेट किया जायेगा और इसमें हाइब्रिड इंजन भी जोड़ा जा सकता है। आज हम आपके लिए इस दमदार गाड़ी की कहानी लेकर आए हैं।
साल 1994 में पहली बार लॉन्च हुई थी ऑडी A6
ऑडी A6 सेडान कार को सबसे पहले साल 1994 में लॉन्च किया गया था। यह पहली जनरेशन की A6 सेडान कार थी। इसे पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्प में लॉन्च किया गया था। यह मॉडल करीब 200 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चल सकता था। कंपनी ने इस गाड़ी में V8 इंजन दिया गया था। प्रीमियम लुक और आरामदायक केबिन के कारण यह गाड़ी लोगों को पसंद आने लगी।
कब-कब इस गाड़ी को मिला है अपडेट?
1994 में लॉन्च हुई ऑडी A6 को समय-समय पर अपडेट भी किया गया है। साल 1997 में इसे पहला अपडेट मिला। इसके बाद साल 2001 में कंपनी इस गाड़ी के दूसरे जनरेशन मॉडल को लॉन्च किया। साल 2008 में A6 सेडान कार को फिर अपडेट किया गया। कंपनी ने 2011 में इस गाड़ी के लुक को अपडेट किया गया और साल 2018 में इसके इंजन को अपडेट किया गया। अब कंपनी इसके फेसलिफ्ट मॉडल पर काम कर रही है।
ऑडी की सफल कार रही है A6 सेडान कार
ऑडी ने अपनी A6 सेडान कार को साल 2007 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। यह कंपनी की सफल गाड़ी रही है और अब तक इस कार की वैश्विक बाजार में कुल 2 लाख से भी अधिक यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है। ऑडी हर साल भारत में इस गाड़ी की लगभग 1,000 यूनिट्स की बिक्री करती है। वर्तमान में कंपनी इस गाड़ी के अपडेटेड मॉडल पर भी काम कर रही है, जिसे अगले साल लॉन्च किया जाएगा।
इस वजह से सफल हुई ऑडी A6
वैश्विक बाजार में इस गाड़ी के सफल होने के 4 मुख्य कारण हैं- लुक- प्रीमियम लुक के कारण सुपर्ब ने ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित किया। आरामदायक केबिन- 1994 में लॉन्च हुई यह गाड़ी बेहद आरामदायक केबिन के साथ आती थी। परफॉरमेंस- बेहतर परफॉरमेंस और अधिक स्पीड के कारण ग्राहकों ने इसे खूब पसंद किया। कीमत- ऑडी A6 देश में उपलब्ध एक मजबूत गाड़ी थी और भारत में इसे 47 लाख रुपये में लॉन्च किया गया था।
ऑडी A6 को क्रैश टेस्ट में मिली है 5-स्टार रेटिंग
बता दें कि यूरो NCAP ने ऑडी A6 का क्रैश टेस्ट किया था, जिसमें इस कार ने 5-स्टार रेटिंग हासिल की थी। इस गाड़ी को एडल्ट प्रोटेक्शन में 93 प्रतिशत, चाइल्ड सेफ्टी में 85 प्रतिशत, पैदल यात्रियों की सुरक्षा में 81 प्रतिशत और सेफ्टी असिस्ट सिस्टम के लिए 76 प्रतिशत अंक मिले हैं। क्रैश टेस्ट में इस्तेमाल की गई ऑडी A6 में 8 एयरबैग, चाइल्ड सीट माउंट और टायर प्रेशर मोनेटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स थे।
कैसा है इस कार का लुक?
डिजाइन की बात करें तो नई ऑडी A6 सेडान में स्लोपिंग रूफलाइन, चौड़ी सिंगल-फ्रेम ग्रिल, स्लीक LED हेडलैंप और वाइड एयर स्कूप दिए गए हैं। इनके किनारों पर ORVM, ऐरो कट डिजाइन और 21-इंच के पहिए दिए गए हैं। पीछे की तरफ एक शार्क-फिन एंटीना, नए रेक्ड विंडस्क्रीन, नए डिफ्यूज़र और एडजस्टेबल OLED टेललाइट्स कार को बेहद आकर्षक लुक प्रदान करते हैं। अतिरिक्त फीचर्स के रूप में ऑडी A6 में ड्यूल एग्जॉस्ट टिप्स भी दिए गए हैं।
V6 इंजन के साथ आती है यह कार
नई ऑडी A6 सेडान कार में 3.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड V6 इंजन दिया गया है, जो 340hp की पावर और 500Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए इंजन को 7-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। साथ ही इसमें ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का भी विकल्प मिलता है। परफॉरमेंस की बात करें तो यह मात्र 5.6 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।
ऑडी A6 में दिए गए हैं ये फीचर्स
ऑडी A6 में लेदर अपहोल्स्ट्री के साथ हीटेड और वेन्टीलेटेड सीटें दी गई हैं, रियर में फोल्ड-आउट विंग टेबल के साथ सेंटर कंसोल, चार-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और बैंग एंड ओल्फ़सेन ऑडियो सिस्टम है। सेफ्टी के लिए रियर पार्किंग सेंसर, कई एयरबैग एक्टिव लेन असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। अन्य फीचर्स के रूप में इसमें सॉफ्ट क्लोजिंग डोर, पैनोरमिक सनरूफ, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, एक इलेक्ट्रिक टेलगेट, एडेप्टिव स्पीड असिस्ट और ट्रैफिक जाम असिस्ट शामिल हैं।
क्या है इस गाड़ी की कीमत?
भारतीय बाजार में इस गाड़ी की शुरूआती कीमत 62 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू है। यह BMW की 5-सीरीज को टक्कर देने में सक्षम है। इस समय कंपनी इस गाड़ी के इलेक्ट्रिक वेरिएंट पर भी काम कर रही है।