ऑडी की नई A6 में मिलेगी सेडान और वैगन बॉडी स्टाइल, इंटीरियर की दिखी झलक
लग्जरी कार निर्माता ऑडी की नई A6 को पेश करने की तैयारी में है। इससे पहले नेक्स्ट जनरेशन ऑडी कार को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। नई गाड़ी को को सेडान और वैगन बॉडी स्टाइल में पेश किया जाएगा, जिसे S6 ट्रीटमेंट भी मिलेगा। नए डिजाइन के बंपर से इसे आकर्षक लुक दिया गया है। पीछे के दरवाजे पर नजर आया 'हाई-वोल्टेज' चेतावनी का स्टिकर कार में प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन दिए जाने की पुष्टि करता है।
नई ऑडी A6 के टॉप वेरिएंट में मिलेगा प्लग-इन हाइब्रिड इंजन
नई ऑडी A6 की कुछ तस्वीरों में इसके इंटीरियर की झलक मिलती है। टेस्ट मॉडल में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्री-स्टैंडिंग सेंट्रल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मिनिमलिस्टिक गियर शिफ्टर बटन और सेंटर कंसोल पर इलेक्ट्रॉनिक हैंडब्रेक नजर आते हैं। साथ ही डैशबोर्ड पर 'क्वाट्रो' बैजिंग दिखाई देती है। इसके टॉप वेरिएंट में प्लग-इन हाइब्रिड इंजन मिलेगा, जबकि निचले ट्रिम्स में हाइब्रिड सिस्टम की पेशकश की जा सकती है। कंपनी एक इलेक्ट्रिक कार ऑल-इलेक्ट्रिक A6 ई-ट्रॉन लाने की भी तैयारी कर रही है।