एम्बेसडर बनाने वाली कंपनी हिंदुस्तान मोटर्स देश में लेकर आएगी इलेक्ट्रिक स्कूटर
क्या है खबर?
हिंदुस्तान मोटर्स भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में उतरने की योजना बना चुकी है।
कंपनी ने इसके लिए एक यूरोपियन इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी के साथ साझेदारी की है। यह साझेदारी 51:49 की होगी, जिसमें 51 प्रतिशत हिस्सेदारी हिंदुस्तान मोटर्स की रहेगी।
हिंदुस्तान मोटर्स पुराने समय की मशहूर कार एम्बेसडर के लिए जानी जाती है। यह एक ऐसी कार हुआ करती थी, जिसमें आम लोगों से लेकर बड़े नेता और जिला अधिकारी तक सफर किया करते थे।
योजना
क्या है पूरी योजना?
देश की इस जानी-मानी कंपनी ने वाहन फिर से वाहनों के व्यवसाय में उतरने का फैसला किया है।
सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद हिंदुस्तान मोटर्स इस योजना के तहत अपने कोलकाता के उत्तरपाड़ा प्लांट में इलेक्ट्रिक स्कूटरों का निर्माण शुरु करेगी।
रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी की योजना इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाद इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर बनाने का भी है।
इसके लिए कंपनी अपने उत्तरपाड़ा प्लांट को रेट्रो-फिट करेगी क्योंकि इलेक्ट्रॉनिक हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को लगाने की आवश्यकता होगी।
आधिकारिक बयान
हिंदुस्तान मोटर्स के निदेशक का बयान
हिंदुस्तान मोटर्स के निदेशक उत्तम बोस ने कहा कि दोनों कंपनियों की यह औपचारिक समझोता प्रक्रिया जुलाई में शुरू होगी, जिसमें दो महीने लगेंगे। इसके बाद संयुक्त उद्यम के तकनीकी पहलुओं पर गौर किया जाएगा और इसमें एक और महीने का समय लगेगा।
इनके साथ अन्य सभी कार्यों के पूर्ण होने में फरवरी तक का समय लगेगा। इसके बाद दोनों कंपनियां मिलकर देश में अपने नए इलेक्ट्रिक वाहन लेकर बाजार में उतरेंगी।
जानकारी
एम्बेसडर को फिर से लॉन्च करने की भी हो चुकी है तैयारी
आपको याद दिला दें कि हमने आपको बताया था कि हिंदुस्तान मोटर्स अपनी एम्बेसडर कार को फिर से वापस लेकर आएगी।
देश की शान कही जाने वाली यह कार अब सढ़कों से गायब हो चुकी है। कंपनी ने इस प्रतिष्ठित कार को फिर से बाजार में लाने के लिए एक विदेशी कंपनी से साझेदारी की है।
हिंदुस्तान मोटर्स ने यह साझेदारी फ्रेंच कार निर्माता प्यूजो (Peugeot) के साथ की है और दोनों कंपनियां इसके डिजाइन पर काम कर रहीं हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
देश की सढ़कों पर शान से चलने वाली इस मशहूर कार एम्बेसडर को बनाने वाली कंपनी हिंदुस्तान मोटर्स के पीछे देश के जाने-माने ब्रांड बिरला ग्रुप का हाथ है। हिंदुस्तान मोटर्स बिरला ग्रुप की ही एक एसोसिएट कंपनी है।