EICMA 2023: हीरो मोटोकॉर्प ने पेश किए अपने कई दोपहिया वाहन, जानिए फीचर्स
इटली में चल से EICMA 2023 में ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने दोपहिया वाहन पेश कर रही हैं। देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने भी अपने कई मॉडलों को पेश किया है। इन मॉडलों को कंपनी चरणबद्ध तरीके से आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च करने की योजना बना रही है। आइये जानते हैं कि EICMA 2023 में हीरो ने कौन-कौन सी बाइक्स और स्कूटर पेश की हैं, साथ ही इनकी खासियत क्या है।
हीरो कॉन्सेप्ट 2.5 एक्सटेंट
हीरो मोटोकॉर्प ने EICMA 2023 में हीरो कॉन्सेप्ट 2.5 एक्सटेंट मोटरसाइकिल से पर्दा उठाया है। यह एक हाई-परफॉरमेंस बाइक होगी, जिसका उत्पादन अगले साल शुरू होने की उम्मीद है। कंपनी ने इस लेटेस्ट बाइक को लाल और सफेद रंग के ड्यूल टन कलर स्कीम में उतारा। इस बाइक के कॉन्सेप्ट वर्जन में किसी भी तरह से लाइटिंग सेटअप का प्रयोग नहीं किया गया है। कंपनी इस बाइक में 200cc का लिक्विड कूल्ड इंजन लगा सकती है।
हीरो जूम 160 एडवेंचर स्कूटर
EICMA 2023 में हीरो ने जूम 160 एडवेंचर स्कूटर को भी पेश किया है, जिसे मस्कुलर लुक और ऑल-LED लाइटिंग सेटअप मिला है। इसमें 156cc इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसे स्टील ट्रेलिस फ्रेम पर तैयार किया गया है। सस्पेंशन के लिए इसमें अप-साइड डाउन फ्रंट फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है। यह स्कूटर 14-इंच के अलॉय-व्हील्स से लैस है। साथ ही इसमें कीलेस इग्निशन, स्मार्ट की और रिमोट ओपनिंग सीट जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं।
हीरो जूम 125R
हीरो मोटोकॉर्प ने अपने स्पोर्टी स्कूटर हीरो जूम 125R को भी पेश किया है, जिसे अगले साल भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। देश में इस स्कूटर का मुकाबला TVS N-टॉर्क स्कूटर से होगा। इस स्कूटर में अलॉय व्हील्स, LED टर्न इंडिकेटर्स, नेविगेशन के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। इसमें 125cc इंजन का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि, अभी तक इसके पावर की जानकारी सामने नहीं आई है।
विदा ब्रांड के तहत पेश हुए ये मॉडल
हीरो वैज के अलावा कंपनी ने विदा ब्रांड के तहत भी कई मॉडलों को पेश किया है। कंपनी ने यूरोप के लिए खास विदा V1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया है। इसके अलावा कंपनी की एक इलेक्ट्रिक डर्ट बाइक भी सामने आई है।
न्यूजबाइट्स प्लस
दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी प्रीमियम बाइक्स की बिक्री के लिए केरल के कालीकट में पहली 'हीरो प्रीमिया' प्रीमियम डीलरशिप शुरू की है। इस आउटलेट पर हीरो की प्रीमियम बाइक्स, इलेक्ट्रिक दोपहिया ब्रांड विदा के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स साथ हार्ले डेविडसन के दोपहिया वाहनों को बेचा जाएगा। यह हीरो प्रीमिया डीलरशिप करीब 3,000 वर्ग फीट क्षेत्र में फैली हुई है, जिसमें ग्राहकों के लिए बिक्री, सर्विस के साथ स्पेयर (3S) की सुविधा दी जाएगी।