Page Loader
हीरो एक्सट्रीम 200R 4V स्ट्रीटफाइटर हुई स्पॉट, जानें कब होगी लॉन्च
हीरो एक्स्ट्रीम 200R 4V बाइक को कंपनी अगले साल शुरुआती महीनों में लॉन्च कर सकती है (तस्वीर:ट्विटर@saiswarnikamoto)

हीरो एक्सट्रीम 200R 4V स्ट्रीटफाइटर हुई स्पॉट, जानें कब होगी लॉन्च

Apr 17, 2023
06:47 pm

क्या है खबर?

हीरो मोटोकॉर्प की नई स्ट्रीटफाइटर बाइक एक्सट्रीम 200R 4V को USD फोर्क के साथ टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इस बाइक का टेस्ट म्यूल हीरो एक्सट्रीम 160R जैसा दिखता है। इसमें ऑल-LED लाइटिंग, LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल और हॉरिजेन्टल माउंटेड एयर-ऑयल कूलर नजर आया है। कंपनी इस बाइक को दो वेरिएंट में उतार सकती है, जिसमें एक सिंगल-चैनल ABS के साथ एक्स्ट्रीम 200 टेलिस्कोपिक फोर्क, जबकि दूसरा डुअल-चैनल ABS के साथ एक्स्ट्रीम 200R USD फोर्क वाला हो सकता है।

लॉन्च

अगले साल मार्च में हो सकती है नई एक्स्ट्रीम बाइक लॉन्च 

पावरट्रेन की बात करें तो कंपनी इसमें हीरो एक्सपल्स 200T 4V और हीरो एक्सपल्स 200 4V के 199.6cc सिंगल सिलेंडर इंजन को और दमदार रूप में दे सकती है। यह पावरट्रेन 19.1ps की पावर और 17.3Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। संभावना है कि इसमें स्ट्रीटफाइटर बाइक के हिसाब से बदलाव किया जाएगा। इसकी कीमत करीब 1.4 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है और इसे अगले साल मार्च के आसपास लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।