हीरो एक्सपल्स 440 की पहली बार दिखी झलक, अगले साल दे सकती है दस्तक
दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प 440cc प्लेटफाॅर्म पर आधारित नई एक्सपल्स बाइक लाने पर काम कर रही है। इस बाइक को हाल ही में हीरो मावरिक 440 के साथ टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। ताजा तस्वीरों से पता चलता है कि बाइक में हार्ले डेविडसन X440 के समान एक वर्टिकल कैटेलिटिक कनवर्टर मिलेगा, जो लिक्विड-कूल्ड इंजन से लैस एक्सपल्स 400 से अलग है। यह रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 और KTM 390 एडवेंचर बाइक से मुकाबला करेगी।
मौजूदा मॉडल के समान होगा डिजाइन
हीरो एक्सपल्स 440 का डिजाइन मौजूदा हीरो एक्सपल्स 200 4V के समान होगा, लेकिन कॉस्मेटिक अपडेटेड के साथ कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। लेटेस्ट बाइक में नया फ्यूल टैंक, सिंगल-पीस सीट, पिलर ग्रैब रेल और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम दिए जा सकते हैं। बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल, LED हेडलाइट और एक LED टेललाइट भी मिलेंगी। कंपनी में इस एडवेंचर-टूरिंग का व्हीलबेस भी बढ़ा सकती है, जिससे यह मौजूदा मॉडल की तुलना में अधिक दमदार होगी।
ऐसा होगा एक्सपल्स का पावरट्रेन
आगामी हीरो एक्सपल्स में 440cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 6,000rpm पर 27ps की पावर और 4,000rpm पर 38Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जा सकता है। इंजन को ऑफ-रोड के हिसाब से ट्यून कर दमदार बनाया जा सकता है। यह इंजन हाइवे पर 120 किमी/घंटा की गति आराम से पकड़ सकता है। एक्सपल्स 440cc को 2025 की शुरुआत में 2.3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।