Page Loader
हीरो एक्सपल्स 400 की KTM एडवेंचर 390 के साथ चल रही टेस्टिंग, अगले साल होगी लॉन्च
हीरो एक्सपल्स 400 भारत में अगले साल लॉन्च होगी (तस्वीर: हीरो मोटोकॉर्प)

हीरो एक्सपल्स 400 की KTM एडवेंचर 390 के साथ चल रही टेस्टिंग, अगले साल होगी लॉन्च

Oct 27, 2023
02:52 pm

क्या है खबर?

दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प अपनी नई एडवेंचर बाइक एक्सपल्स 400 को लाने की तैयारी कर रही है। हाल ही में इस बाइक के प्रोटोटाइप को KTM एडवेंचर 390 के साथ जयपुर में बैंचमार्क टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। ताजा तस्वीरों से पता चलता है कि इसका पिछला भाग, खास तौर पर पिछला टायर और एग्जॉस्ट काफी बड़ा दिया गया है। बता दें, इस प्रोजेक्ट में देरी के कारण अब बाइक को अगले साल लॉन्च किया जाएगा।

खासियत 

इन सुविधाओं के साथ आएगी एक्सपल्स 400 

हीरो एक्सपल्स 400 एक एडवेंचर टूटर बाइक हो सकती है, जिसे नए चेसिस और एक हल्के ट्रेलिस फ्रेम पर बनाए जाने की उम्मीद है। बाइक में रेज्ड हैंडलबार और अग्रेसिव हेडलैंप कॉउल के साथ ही ऑफ-रोड टायर और LED हेडलाइट दिए जा सकते हैं। इसमें टर्न बाय टर्न नेविगेशन, ब्लूटूथ से जुड़े इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स भी मिलने की उम्मीद है। लेटेस्ट बाइक के फ्रंट में 21-इंच का व्हील मिलेगा, जबकि टायर ट्यूब प्रकार के होंगे।

पावरट्रेन 

ऐसा होगा एडवेंचर बाइक का पावरट्रेन 

एक्सपल्स 400 में 421cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिल सकता है, जो करीब 40bhp की पावर और 35Nm का टॉर्क पैदा कर सकता है। सस्पेंशन के लिए लेटेस्ट बाइक में आगे की तरफ अपसाइड-डाउन फोर्क्स और पीछे प्रीलोड एडजस्टमेंट के साथ एक मोनोशॉक यूनिट मिल सकती है। इस बाइक को शुरुआती कीमत 1.7 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है। साथ ही कंपनी अगले साल हीरो करिज्मा XMR के इंजन के साथ एक्सपल्स 210 पेश कर सकती है।