
हार्ले डेविडसन कर रही नई बाइक की टेस्टिंग, हीरो करिज्मा XMR का मिल सकता है इंजन
क्या है खबर?
प्रीमियम बाइक निर्माता हार्ले डेविडसन भारत में एक नई बाइक लाने की तैयारी कर रही है। इसे हाल ही में राजस्थान की राजधानी जयपुर में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
अमेरिकी कंपनी की इस बाइक के टेस्ट म्यूल का डिजाइन और आकार हाल ही में लॉन्च हुई हार्ले डेविडसन X440 के समान दिखता है।
ऐसे में संभावना यह भी जताई जा रही है कि यह इस बाइक का 300cc से छोटा किफायती वर्जन हो सकता है।
खासियत
X440 बाइक जैसे हो सकते हैं फीचर्स
कंपनी हार्ले डेविडसन X440 का छोटा वर्जन लाती है तो इसमें उसी के समान नियो-रेट्रो लुक मिलेगा।
साथ ही यह मस्कुलर फ्यूल टैंक, गोल LED हेडलैंप, LED टेललैंप, गोल साइड मिरर, बड़े हैंडलबार, एक सिंगल-पीस स्टेप-अप सीट, एक साइड-माउंटेड डबल-बैरल एग्जॉस्ट सिस्टम के साथ आएगी।
बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाले डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स मिलेंगे। यह दोपहिया वाहन टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की सुविधा प्रदान करेगा।
पावरट्रेन
ऐसा हो सकता है इस बाइक का पावरट्रेन
हार्ले डेविडसन की नई बाइक में हीरो मोटोकॉर्प की हीरो करिज्मा XMR का नया 210cc, DOHC सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जा सकता है।
यह पावरट्रेन 25.5ps की पावर और 20.4Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़े जाने की संभावना है।
सस्पेंशन के लिए इसमें USD टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, रियर में ड्यूल शॉक एब्जॉर्बर सेटअप मिल सकता है।
नई बाइक मौजूदा X440 की शुरुआती कीमत 2.4 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम पर पेश होगी।