हीरो एक्सपल्स 200 4V प्रो डकार एडिशन की बुकिंग शुरू, जानिए कितनी है कीमत
हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले दिन लॉन्च हुई एक्सपल्स 200 4V प्रो डकार एडिशन बाइक के लिए आज (18 दिसंबर) से आधिकारिक तौर पर बुकिंग खोल दी है। यह कंपनी के डकार प्रोग्राम से प्रेरित है, जिसमें बॉडीवर्क पर विशेष लिबेरी, फ्यूल टैंक पर डकार लोगो और किनारों पर नए बॉडी ग्राफिक्स मिलते हैं। बता दें, कंपनी अगले महीने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में बड़ी एक्सपल्स 210 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
बाइक के सस्पेंशन में भी किया है बदलाव
हीरो एक्सपल्स 200 4V के इस एडिशन का डिजाइन मानक मॉडल के समान है, लेकिन स्पोर्टी दिखाने के लिए कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं। यह एडवेंचर बाइक ग्लॉस गोल्डफिश सिल्वर बेस रंग में आती है, जिसमें डकार रैली से प्रेरित ग्राफिक्स मिलते हैं। साइड और टेल पैनल में भी नए ग्राफिक्स जोड़े गए हैं। सस्पेंशन के लिए आगे 250mm ट्रैवल के साथ एडजेस्टेबल टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ एक मोनोशॉक यूनिट है, जबकि ग्राउंड क्लीयरेंस 270mm है।
इतनी है डकार एडिशन की कीमत
यह लेटेस्ट बाइक 199.6cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन से लैस है, जो 8,500rpm पर 18.9bhp की पावर और 6,500rpm पर 17.35Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसे 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। मोटरसाइकिल में 21-इंच का फ्रंट और 18-इंच का रियर वायर-स्पोक व्हील मिलता है, जिसमें दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा है। साथ ही ABS सिस्टम में 3 मोड शामिल हैं। इस बाइक की कीमत 1.67 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।