हीरो जूम कॉम्बैट एडिशन भारत में लॉन्च, जानिए क्या है इसमें खास
हीरो मोटोकॉर्प ने अपने जूम स्कूटर का एक नया वेरिएंट कॉम्बैट एडिशन लॉन्च किया है। यह हीरो जूम स्कूटर के टॉप-स्पेक ZX वेरिएंट पर आधारित है। कॉम्बैट एडिशन का डिजाइन मानक मॉडल के समान और लुक फाइटर जेट से प्रेरित है। इसे मैट शैडो ग्रे कलर स्कीम में उतारा गया है, जिसमें यलो और ब्लैक कलर एक्सेंट के साथ बेस ग्रे कोट मिलता है और यलो और व्हाइट कलर के ग्राफिक्स दिए हैं। यह होंडा डियो स्कूटर से मुकाबला करेगा।
कॉम्बैट एडिशन में मिलते हैं ये बदलाव
जूम कॉम्बैट एडिशन यांत्रिक रूप से ZX वेरिएंट के समान है, जिसमें कॉर्नरिंग लाइट्स फीचर के साथ डिजिटल डिस्प्ले दिया है, जिसमें कॉल और SMS अलर्ट के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है। स्कूटर के एप्रन, फ्रंट साइड पैनल और अन्य हिस्सों पर पीले और सफेद ग्राफिक्स जोड़े हैं और USB चार्जिंग पोर्ट और 12-इंच के अलॉय व्हील दिए हैं। इसके अलावा हेडलाइट-माउंटेड एप्रन, प्रोजेक्टर-LED हेडलैंप, H-आकार के LED DRLs, फ्लैट फुटबोर्ड, सिंगल-पीस सीट, ब्लैक-आउट मिरर की सुविधा है।
मौजूदा मॉडल के समान है पावरट्रेन
जूम के नए वेरिएंट में माैजूदा मॉडल के समान 110.9cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 7,250rpm पर 8.2hp की पावर और 5,750rpm पर 8.7 Nm का टॉर्क पैदा करता है। स्कूटर में एक ग्लव बॉक्स के साथ राइडर की सुविधा के लिए बूट लाइट भी मिलती है। राइटर की सुरक्षा के लिए आगे डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक की सुविधा दी गई है। इस दोपहिया वाहन की भारत में कीमत 80,967 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।